एआरटीओ-एआरएम की संयुक्त कार्रवाई, पांच डग्गामार बसों का किया चालान
- chandrapratapsingh
- Nov 22, 2022
- 1 min read

पीलीभीत, 20 नवम्बर 2022 : संभागीय परिवहन अधिकारी बरेली द्वारा जनपद पीलीभीत से होकर गुजरने वाले डग्गामार बसों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश के अनुपालन में रविवार को एआरटीओ वीरेंद्र सिंह, यात्री कर अधिकारी राकेश मोहन एवं सहायक प्रबंधक रोडवेज वी के गंगवार द्वारा रोडवेज के निकट एवं मुख्य चौराहों पर ऐसे वाहनों के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया।
जिसमें जनपद पीलीभीत के पूरनपुर, बीसलपुर तथा बरेली मार्ग पर संचालित हो रही पांच डग्गामार बसों के चालान की कार्रवाई की गई, जांच में इन वाहनों के संचालन हेतु आवश्यक प्रपत्र पूर्ण नहीं पाए गए स लखीमपुर के पलिया मैलानी आदि से दिल्ली तथा अन्य शहर के लिए परमिट लेकर के लिए चलने वाली इन बसों के विरुद्ध जनपद पीलीभीत से जगह-जगह से सवारियां उठाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिससे रोडवेज की आय भी प्रभावित हो रही थी इस कार्यवाही से जनपद से होकर गुजरने वाली डग्गामार बसों के स्वामियों एवं चालकों में खलबली मची रही।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comentários