लखीमपुर खीरी हिंसा में sc से जमानत रद होने के बाद आशीष मिश्रा मोनू ने किया सरेंडर
- chandrapratapsingh
- Apr 24, 2022
- 2 min read

लखीमपुर, 24 अप्रैल 2022 : गांधी जयंती के एक दिन बाद बीते वर्ष लखीमपुर खीरी में उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों सहित आठलोगों की मौतके मामले मेंकेन्द्रीय मंत्री अजय मिश्राटेनी के पुत्रआशीष मिश्रा मोनूको राहत नहींहै। इलाहाबाद हाईकोट से जमानतमिलने के बादसुप्रीम कोर्ट ने मोनूकी जमानत रदकरने के साथएक हफते मेंसरेंडर करने कानिर्देश दिया था।उस क्रम मेंआशीष मिश्रा मोनूने रविवार कोसरेंडर किया। इसके बादपुलिस ने आशीषमिश्रा उर्फ मोनूको जेल भेजदिया है।
लखीमपुर खीरी हिंसाके प्रकरण मेंसुप्रीम कोर्ट से जमानतरद होने केबाद केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजयमिश्र टेनी केपुत्र आशीष मिश्रामोनू ने रविवारको सरेंडर करदिया। मोनू नेसीजेएम कोर्ट में सरेंडरकिया, जहां सेउसको जेल भेजदिया गया। सुप्रीमकोर्ट ने बीते 18 अप्रैल को आशीषकी जमानत रदकरने को लेकरदायर याचिका कीसुनवाई करते हुएसुप्रीम कोर्ट ने आशीषमिश्र की जमानतरद कर दीथी तथा उन्हेंसमर्पण करने केलिए एक सप्ताहका समय दियाथा।
लखीमपुर खीरी हिंसाके मुख्य आरोपितआशीष मिश्रा केबारे में मानाजा रहा थाकि वह 25 अप्रैलको सरेंडर करेगा।इसी बीच उसनेरविवार को हीसीजेएम कोर्ट में सरेंडरकर दिया है।अब उसके खिलाफ 26 अप्रैल को आरोपतय होंगे। 26 कोडिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लखीमुरहिंसा के मुख्यआरोपी और गृहराज्यमंत्री के बेटेआशीष मिश्रा परआरोप तय करनेके लिए सुनवाईहोनी है। आशीषमिश्रा को फरवरीके पहले हफ्तेमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के जमानतमिली थी जोकि सुप्रीम कोर्टने रद करउसको एक हफ्तेमें सरेंडर करनेका निर्देश दियाथा। एक हफतेका समय 25 अप्रैलतक था, लेकिनआशीष ने एकदिन पहले हीजिला अदालत मेंसरेंडर कर दिया।
डिस्चार्ज एप्लीकेशन मेंपरेशानी : लखीमपुर तिकुनिया हिंसाकेस में डिस्चार्जएप्लीकेशन को लेकरभी परेशानियां खड़ीहो रही हैं।आशीष मिश्रा केसह आरोपी अंकितदास, सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले सहितपांच आरोपियों कीओर से डिस्चार्जएप्लीकेशन जानी थी।इसके लिए तैयारीकर रहे सीनियरएडवोकेट शैलेंद्र सिंह गौड़ने मीडिया कोजानकारी दी हैकि 164 के अधीनदर्ज किए गएबयानों की कॉपीके लिए अप्लाईकिए हुए दसदिन से ज्यादाहो गए हैं।स्टाफ कम है, जिसके कारण कापीनहीं बन सकीहै। ऐसे मेंदस दिन मेंडिस्चार्ज एप्लीकेशन फाइनल करपाना शायद संभवन हो। हालांकि, तैयारी पूरी चलरही है।
Comments