google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

विधायकों के हाथ में कागजों का पुलिंदा नहीं, अब होगा टैबलेट, आनलाइन देख सकेंगे कार्यवाही


लखनऊ, 15 सितंबर 2022 : विधान सभा केसदस्य यदि व्यस्तताके कारण अपनेक्षेत्र में भीरहेंगे तो वेसदन की कार्यवाहीका एजेंडा आनलाइनदेख सकेंगे। वेअपनी ओर सेया अन्य सदस्योंद्वारा सदन मेंपूछे जाने वालेप्रश्नों को भीआनलाइन देख सकेंगे।विधान सभा कीकार्यसंचालन नियमावली एक क्लिकपर उनके सामनेहोगी तो संसदीयप्रक्रिया की जानकारीभी।

अठारहवीं विधान सभाका पहला सत्रयदि नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत सदनकी कार्यवाही कोपेपरलेस बनाने की दिशामें मील कापत्थर साबित हुआथा तो 19 सितंबरसे शुरू होनेवाला दूसरा सत्रइस प्रक्रिया कोविधान सभा मंडपके बाहर लेजाने के लिएयादगार बनेगा।

नेशनल ई-विधानएप्लीकेशन के तहतविधान सभा मंडपमें हर विधायककी सीट परटैबलेट लगाने के बादअब इसकी अगलीकड़ी के तौरपर विधानमंडल केमानसून सत्र केदौरान विधान सभाके प्रत्येक सदस्यको टैबलेट बांटनेकी तैयारी है।विधान सभा सचिवालयने विधायकों कोदिये जाने वालेटैबलेट खरीद लिएहैं।

सैमसंग कंपनी केएंड्रायड आधारित यह टैबलेटआकार में 11 इंचके हैं। विधायकोंको दिए जानेवाले टैबलेट मेंविधान सभा कीकार्य संचालन नियमावली, संविधान व संसदीयप्रक्रिया, प्रश्न पूछने केतरीके, विधान सभा अध्यक्षकी ओर सेदिये गए प्रक्रियासंबंधी निदेश, सदन कीपुरानी कार्यवाही और नेवाएप प्री-लोडेडहोगा।

विधायकों को टैबलेटदिया जाना नेशनलई-विधान एप्लीकेशनका हिस्सा है।अभी विधायक हाथमें कागजों कापुलिंदा लेकर आतेहैं। टैबलेट केजरिये विधायक विधानसभा से संबंधितजानकारियां आनलाइन हासिल करसकेंगे। उन्हें इसके लिएकागज देखने कीजरूरत नहीं होगी।

इसके माध्यमसे क्षेत्र कीजनता से भीआनलाइन संपर्क-संवाद करसकेंगे। जनप्रतिनिधि होने केनाते विधायक कईसमितियों के सदस्यभी होते हैं।टैबलेट मिलने पर वेयात्रा के दौरानऐसी बैठकों मेंवीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यमसे भी शामिलहो सकते हैं।भविष्य में विधायकनिधि और उससेविभिन्न मदों मेंहुए खर्च आदिकी जानकारी भीउन्हें टैबलेट पर सुलभकराई जाएगी।

0 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0