google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि में उमड़ा जनसैलाब


प्रतापगढ़, 3 अक्टूबर 2022 : विगत वर्ष भारतीय नौ सेना के त्रिशूल पर्वत पर पर्वतरोहण अभियान में शहीद बेल्हा के लाल लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी के शहादत पर शमशेरगंज बाजार से उमड़े अपार जनसैलाब के साथ शहीद की जन्मस्थली ग्राम बलीपुर परसन तक श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गयी। योगेश भैया-अमर रहे,जब तक सूरज चाँद रहेगा-योगेश भैया का नाम रहेगा, वंदे मातरम, जैसे गगनभेदी नारों से योगेश मय रहा. श्रद्धांजलि यात्रा का समापन पर शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। शहीद की माँ अन्नपूर्णा तिवारी अपने परिवार के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने आए तो सभी की आंखें नम हो गई।




सभी ने मोमबत्ती जलाकर त्रिशूल पर्वत पर शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी के साथ शहीद हुए लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती,लेफ्टिनेंट कमांडर शशांक तिवारी, लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव, एमसी पी ओ हरिओम को भी नमन किया.श्रद्धांजलि सभा का में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गणेश प्रताप सिंह नींद शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वीर सपूत योगेश तिवारी का बलिदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. लीलापुर थाना के थानाध्यक्ष विनीत उपाध्याय ने शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि धन्य है वह मां ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया।

पूर्व एमएलसी आनंद भूषण सिंह बब्बू राजा ने शहीद की जन्मस्थली पर आम के पौधे लगाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.कार्यक्रम का संचालन कर रहे ओजकवि अंजनी अमोघ तथा अनिरुद्ध मिश्र अपनी कविताओं के माध्यम से शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया.शहीद योगेश तिवारी के चाचा नरेंद्र नारायण तिवारी, सत्येन्द्र नारायण तिवारी.सुशील तिवारी, विपिन तिवारी,प्रेम नाथ पांडे अंकित सिंह, रुपेश तिवारी,अमन शुक्ला,अजय सोनी,अभय सिंह, गुड्डू सिंह, उदय सिंह आदि ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया.उक्त कार्यक्रम की जानकारी शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी के भाई आशुतोष तिवारी आशु ने दी ।

9 views0 comments

تعليقات


bottom of page