लखनऊ, 16 जून 2023 : लखनऊ विश्वविद्यालय नए सत्र में दाखिले के लिए स्नातक प्रवेश परीक्षा 30 जून से कराएगा। 26 जून से एडमिट कार्ड जारी होंगे। शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन से इसका शेड्यूल जारी कर दिया। विश्वविद्यालय ने 22 जून तक स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षाएं छह जुलाई तक होंगी। अभ्यर्थी वेबसाइट पर शेड्यूल देख सकते हैं।
ये है प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल
30 जून : बीएलएड, समय 10.30 से 12 बजे तक
30 जून : डीफार्मा, दोपहर 2.30 से 4 बजे तक
एक जुलाई : बीए, 2:30 से 4 बजे तक
दो जुलाई : बीकॉम, 10.30 से 12 बजे तक
दो जुलाई : 2.30 बजे से 4 बजे तक
तीन जुलाई : बीएससी एग्रीकल्चर, 10.30 से 12 बजे तक
तीन जुलाई : बीएससी बायो, 2.30 से 4 बजे तक
चार जुलाई : बीबीए, सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक
चार जुलाई: एलएलबी (एच) इन्टीग्रेटेड, दोपहर 2.30 से चार बजे
पांच जुलाई : बीसीए, सुबह 10.30 से 12 बजे तक
पांच जुलाई : बीएससी मैथ्स, 2.30 से 4 बजे तक
छह जुलाई : बीएफए/बीवीए, सुबह 10-.30 से 12 बजे तक
छह जुलाई : बीजेएमसी, दोपहर 2.30 बजे से चार बजे तक
Comments