लखनऊ, 27 अप्रैल 2022 : कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को राजधानी लखनऊ में 18 नए व्यक्तियों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीते दिनों लामार्टिनियर गर्ल्स स्कूल में दो छात्राओं में संक्रमण मिलने के बाद बुधवार को हजरतगंज के कैथेड्रल स्कूल और इंदिरानगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक-एक छात्राओं में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राजधानी में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 81 पर पहुंच गई है। सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में है। इसके अलावा सात व्यक्ति संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के अनुसार, संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में अलीगंज क्षेत्र में छह लोग संक्रमित मिले हैं। कैसरबाग में चार, आलमबाग में तीन, चिनहट में तीन, मोहनलालगंज में एक और रेडक्रास में एक व्यक्तियों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कैथेड्रल स्कूल कक्षा नौ की छात्रा में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके संपर्क में आने वाले 57 छात्र-छात्राओं शिक्षकों और परिवार के सदस्यों की जांच की गई है। इसके अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी कक्षा नौ की छात्रा में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसके संपर्क में आए 45 लोगों की कोरोनावायरस की जांच करवाई गई है। सभी की रिपोर्ट गुरुवार को आएगी। सैनिटाइजेशन के लिए दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
Comments