मंदिरों की नगरी विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी जी में ठाकुर जी ने भक्तों के संग होली खेली वृंदावन के बांके बिहारी जी मंदिर में सुबह शाम तक जमकर गुलाल उड़ा रंगभरनी एकादशी जो कि दो दिन मनाई जाती है। बुधवार को बिहारी परिसर में सुबह से ही प्रभु की भक्ति में डूबे रहे श्रद्धालु भक्तों ने बिहारी जी के साथ होली खेलकर शुरुआत की सुबह से ही बिहारी जी मंदिर में गुलाल उड़ने लगा। पूरा मंदिर होली के आनंद में डूबा था। मंदिर के समीप से लेकर चौराहे तक काफी भीड़ देखने को मिली भक्तों का बाके बिहारी जी मंदिर में पहुंचना और फिर प्रभु के प्रसाद स्वरूप रंग में रंगने का मन था।
बिहारी जी मंदिर में खूब श्रद्धालुओं के जय जयकार लग रहे थे। होली के रसियाओ की गुज हो रही थी। सायंकाल फूलों की होली ने भी भक्तों का मन मोह लिया। बुधवार से ही एकादशी के चलते होली शुरू हो गई मंदिर प्रशासन इसको लेकर पहले से ही तैयार था रंगभरनी एकादशी इस बार 24, 25 मार्च को है वृंदावन के मंदिरों में रंग गुलाल की होली शुरू हो गई है। मथुरा वृंदावन की होली को देखने के लिए बाहर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। और ठाकुर जी की भक्ति में डूब जाते हैं।
चंद्रमोहन दीक्षित (मथुरा)
टीम स्टेट टुडे
Comments