पीलीभीत, 24 दिसंबर 2022 : ठंड के दृष्टिगत रखते आज विधायक बीसलपुर विवेक वर्मा और उनके पिता पूर्व विधायक रामसरन वर्मा के द्वारा चीनी मिल गेस्ट हाउस बीसलपुर में 340 तथा बिलसंडा गेस्ट हाउस में 260 पात्र निराश्रित व्यक्तियों शासन की योजना के तहत कम्बलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ उप जिलाधिकारी बीसलपुर ऋषिकान्त राजवंशी, उप जिलाधिकारी न्यायिक/ईओ बीसलपुर व बिलसण्डा देवेन्द्र सिंह एवं तहसीलदार बीसलपुर सहित अन्य तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कम्बल पाकर कई वृद्ध एवम निराश्रित महिलाओं के चेहरे खिल उठे और उनके द्वारा सरकार एवम मुख्यमंत्री की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments