पीलीभीत, 03 नवम्बर 2022 : गोला विधानसभा उपचुनाव से वापिस आते ही बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने मझोला अमरिया रोड निर्माण का किया स्थलीय निरीक्षण। चुनाव प्रचार के दौरान रोड निर्माण में घोटाले की जानकारी फोन पर मिलने पर गोला से ही विधायक ने एक्सीएन PWD को भेजा था निरीक्षण हेतु।
आज स्थलीय निरीक्षण में रोड निर्माण में कमियां पाकर विधायकप्रवक्तानंद हुए आग बबूला मौके पर ही एक्सीएन को किया तलब तथा रोड निर्माण के एस्टीमेट और तय सामग्री की पूरी जानकारी लेकर मानकों के अनुसार रोड निर्माण हेतु निर्देशित किया कोई भी कमी रहने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेट करवाने और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करवाने की चेतावनी दी। बोले विधायक स्वामी प्रवक्तानंद कि किसी भी परिस्थिति में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के मध्य विधायक के साथ युवा व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, जोशी कॉलोनी प्रधान समीर मण्डल, व्यापार मंडल महामन्त्री धर्मपाल सिंह चौहान, जसविंदर सिंह, कत्ती प्रधान, बेचेलाल, अशोक मण्डल, जगबंधु, समर मण्डल, अनिल चक्रवर्ती स्नेत सैकड़ों क्षेत्रवासी सम्मिलित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments