google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

मुख्तार नकवी बोले, भारत में कुछ लोगों को 'इस्लामोफोबिया', साजिशी सिंडीकेट से रहें होशियार


लखनऊ, 16 सितंबर 2022 : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा केकार्यकर्ताओं को पार्टीकी नीति औरसिद्धांत समझाते हुए पूर्वकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बासनकवी अपने समुदायऔर सियासत केबीच बेहतरीन संतुलनबनाते नजर आए।मुसलमानों के प्रतिअलग धारणा रखनेवालों को स्पष्टसंदेश दिया किविदेशी आक्रमणकारियों की 'गुनाहोंकी गठरी' कोभारतीय मुसलमानों के सिरका बोझ नबनाया जाए। वहीं, समाज के लोगोंको आगाह कियाकि भारत मेंकुछ लोगों को 'इस्लामोफोबिया' है, आपलोग साजिशी सिंडीकेटसे होशियार रहें।

राजधानी लखनऊ केविश्वेश्वरैया सभागार में आयोजितभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चाके तीन दिवसीयप्रदेश प्रशिक्षण शिविर कासमापन शुक्रवार कोमुख्तार अब्बास नकवी नेकिया। उन्होंने दोटूक कहा किविदेशी आक्रमणकारियों के 'क्रिमिनल, कम्युनल, क्रूर क्राइम' की 'गुनाहों की गठरी' को भारतीय मुसलमानोंके 'सिर काबोझ' नहीं बनानाचाहिए।

इंसानियत और ईमानको शर्मसार करनेवाले इतिहास केगढ़े मुर्दों मेंहिंदुस्तान के किसीसमाज, संप्रदाय काडीएनए नहीं होसकता, लेकिन कुछलोग जब अपनेसियासी स्वार्थ, सनक मेंविदेशी हमलावरों के जुल्म, जुर्म के जागीरदारबन जाते हैंतो समाज केसद्भाव को नुकसानपहुंचाने वालों के मंसूबोंको ताकत मिलतीहै। मदरसों केसर्वे का मुद्दाभी उन्होंने उठाया।कहा कि इसपर सांप्रदायिक सियासतहो रही है।हमें सभी मदरसोंपर शक नहींकरना चाहिए, लेकिनसर्वे पर बवालखुद सवाल बनजाता है। जबकुछ छुपाने कोनहीं तो चिल्लानाक्यों?

नकवी नेकहा कि भाजपाने तुष्टीकरण केसियासी छल कोसमावेशी सशक्तिकरण के बलसे ध्वस्त कियाहै। इसी काप्रमाण है किआज एमवाई (मोदी-योगी) फैक्टर मतलबसमावेशी विकास, सर्वस्पर्शी सशक्तीकरणहै, जबकि कभीयही एमवाई फैक्टरसांप्रदायिक और संकीर्णताका प्रतीक था।आज विकास औरविश्वास की जमानतहै।

कहा किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसेजननेता हैं, जिन्होंनेजाति-संप्रदाय कीसंकीर्ण सियासी संस्कृति कोतोड़कर आमजन कोप्रगति, समृद्धि का अहमभागीदार बनाया है। पिछलेसाढ़े आठ वर्षोंमें मोदी सरकारने समाज केसभी वर्गों केसामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक सशक्तीकरणके लिए बिनारुके, बिना थकेपरिश्रम को परिणाममें परिवर्तित करविकास को विश्वासमें बदला है।

पूर्व केंद्रीय मंत्रीबोले कि सेकुलरिज्मकुछ लोगों केलिए सियासी वोटोंका सौदा है, जबकि हमारे लिएसमावेशी विकास का मसौदाहै। मोदी सरकारमें इसी सकारात्मकबदलाव से बेचैनलोग देश कीएकता और सौहार्दके ताने-बानेको तोड़ने कीसाजिश में जुटेहैं, जिन्हें हमेंएकजुट होकर परास्तकरना है। कार्यक्रममें मोर्चा केप्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासितअली सहित अन्यपदाधिकारी भी मौजूदरहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0