पीलीभीत, 31 अक्टूबर 2022: पीलीभीत नगर पंचायत नौगवा पकड़िया में अपर जिलाधिकारी वि./रा. राम सिंह गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट डॉ राजेश कुमार एवं सीओ सिटी द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान खुदे पड़े पार्क में मिट्टी डलवा कर साफ सफाई की जा रही है। टाइफाइड के संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत नगर पंचायत के लोगों को पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई। जिससे कि टाइफाइड से बचा जा सके। इसके साथ ही साथ सैनिटाइजेशन और मेडिकल कैंप के माध्यम से टाइफाइड की जांच की जा रही है और लोगों को कैंप के माध्यम से दवाइयां वितरित की जा रही हैं।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments