मेरठ, 20 अगस्त 2023 : रालोद के विपक्ष और एनडीए के साथ गठबंधन को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही है।रविवार को होटल क्रिस्टल पैलेस में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने प्रेसवार्ता में कहा उनका गठबंधन आईएनडीए के साथ है एनडीए के साथ नहीं।
12 सीटों पर चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
कहा प्रदेश नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। सीटों के बंटवारे के बारे में गठबंधन में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। सितंबर से मेरठ से भाईचारा सम्मेलनों की शुरुआत होगी। पूरे प्रदेश में सम्मेलन होंगे। मेरठ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी भाग लेंगे। बसपा के शाहजेब रिजवी ने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली। पूर्व मंत्री डा. मैराज उद्दीन, जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, नरेंद्र खजूरी, मौजूद रहे।
Commentaires