प्रयागराज, 3 अप्रैल 2023 : माफिया अतीक अहमद के साथ मिलकर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वाले उसके बहनोई डा. अखलाक के घर पर बमबाज गुड्डू और असद के छिपने के प्रमाण मिले हैं। शनिवार को अखलाक को लखनऊ एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था। आज सोमवार को प्रयागराज कोर्ट ने अखलाक को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
STF को मिले प्रमाण
एसटीएफ को प्रमाण मिले हैं कि अखलाक ने बमबाज गुड्डू और अतीक के बेटे असद को घटना के बाद घर में संरक्षण दिया था। उन्हें आर्थिक मदद भी पहुंचाई। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में बमबाज गुड्डू और असद के आने और जाने के प्रमाण मिले हैं। एसटीएफ की टीम सीसीटीवी की डीवीआर साथ ले गई है। अब अखलाक को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस अखलाक से पूछताछ करेगी।
コメント