google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

मोर दीपक प्रज्ज्वलित कर पीएम मोदी करेंगे अयोध्या दीपोत्सव- 2022 का शुभारंभ


अयोध्या, 22 अक्टूबर 2022 : प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी छोटीदीपावली यानी 23 अक्टूबर कोभगवान राम कीनगरी अयोध्या मेंकरीब चार घंटेके प्रवास पररहेंगे। पीएम मोदीअयोध्या के एतिहासिकदीपोत्सव का शुभारंभभी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवारको अयोध्या मेंशाम को मोरदीपक जलाकर दीपोसत्सव 2022 का शुभारंभ करेंगे। मोरदीपक को अयोध्याके अवध विश्वविद्यालयके छात्र-छात्राओंने तैयार कियाहै। इस विशेषदीप को अर्थशास्त्रएवं ग्रामीण विकासविभाग तथा ललितकला (फाइन आर्ट्स) विभाग के विद्यार्थियोंने तैयार कियाहै। राष्ट्रीय पक्षीमोर जैसे बनाएगए इस दीपकको आकर्षक ढंगसे सजाया जारहा है।

15 लाख दीपोंका नेतृत्व

मुख्य मंच परप्रज्ज्वलित होने वालेइस दीपक कोलकड़ी, मिट्टी, फेविकोल, पुआल, रंग आदि केप्रयोग किया गयाहै। यह दीपोत्सवमें प्रज्ज्वलित 15 लाखदीपों का नेतृत्वकरेगा। इस दीपकी विशेषता स्वदेशीतकनीक है। भव्यदीप विश्व मेंविभिन्न प्रकार के पक्षियोंके संरक्षण कासंदेश प्रस्तुत करेगा।

राम मंदिरका माडल दीपोंसे जगमगाएगा

दीपोत्सव के लिएराम की पैड़ीपर बन रहेमुख्य मंच परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपालआनंदी बेन पटेलव मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ राष्ट्रीय पक्षी मोरके रूप मेंबने दीप कोजलाकर समारोह काशुभारंभ करेंगे। पीएम नरेन्द्रमोदी के मंचके ठीक सामनेराम मंदिर कामाडल दीपों सेजगमगाएगा। राम मंदिरमाडल को दीपोंसे सजाया जारहा है। रामकी पैड़ी परदीपों से सुसज्जितकिया जा रहाराम मंदिर माडलआकर्षण का केंद्रहोगा।

अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन के बादपहली बार दीपोत्सवमें मुख्य अतिथिके रूप मेंआ रहे प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी केस्वागत में पूरीअयोध्या को सजायाजा रहा है।मुख्य मंच केठीम सामने दीपोंसे राममंदिर माडलदीपोत्सव में पहलीबार बनाया जारहा है। दीपोत्सवके पांचवें संस्करणमें इस स्थानपर राम दरबारबनाया गया था।मंदिर माडल मेंलगभग दस हजारसे अधिक दीपलगाए जा रहेहैं। मंदिर माडलको इस प्रकारसे तैयार कियागया है कियहां मंच परबैठने वाले अतिथियोंकी सीधी नजरपड़ेगी।

फूलों से बनेगीरंगोली

सरयू नदीके घाट नंबर -दस पर एकभव्य रंगोली बनाईजाएगी। यह रंगोलीफूलों से बनेगी।रंगोली में एकक्विंटल फूलों की पंखुडिय़ांइस्तेमाल की जाएंगी।रंगोली पीएम नरेन्द्रमोदी के स्वागतमें बनाई जारही है। मुख्यमंच के सामनेरंगोली बनायी जा रहीहै।

13 views0 comments

Comments


bottom of page