
लखनऊ, 15 अक्टूबर 2022 : उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थसेवा चयन आयोगकी यूपी पीईटीपरीक्षा शनिवार को पहलेदिन सम्पन्न होगई। प्रदेश केसभी जिलों मेंदो पालियों मेंआयोजित की जारही इस परीक्षामें बचे अभ्यर्थीरविवार को परीक्षादेंगे। साल्वर गैंग नेइस परीक्षा मेंभी सेंध लगादी है। उत्तरप्रदेश एसटीएफ की सजगतासे साल्वर गैंगके आठ लोगोंको पकड़ा गयाहै। इनमें सर्वाधिकचार लोग शामलीसे पकड़े गएहैं। इन सभीने 20-20 हजार रुपयामें परीक्षा मेंपास कराने कीगारंटी ली थी।
आज सेरविवार तक उत्तरप्रदेश के हरजिले में होगी।इस बार पीईटीमें 37.58 लाख परीक्षार्थी शामिल हैं।शनिवार की तरहही रविवार कोभी दो पालियोंयानी सुबह दससे 12 और शामको तीन सेपांच बजे तक 75 जिलों के 1899 केन्द्र परपरीक्षा आयोजित की जाएगी।
पहली पालीमें छह लाख, 17,967 ने ही परीक्षादी
उत्तर प्रदेश पीईटी -2022 के पहले दिनयानी शनिवार कोपहली पाली में 75 जिलों के 1899 केन्द्र परनौ लाख, 39,553 परीक्षार्थियोंको आना था, लेकिन छह लाख, 17,967 ने ही परीक्षादी। तीन लाख, 21,586 लोगों ने परीक्षाछोड़ दी। कुल 66 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पहलीपारी में उपस्थितथे। 33 प्रतिशत ने परीक्षाछोड़ी।
दूसरी पाली मेंछह लाख, 31,251 नेदी परीक्षा
शनिवार को दूसरीपाली यानी तीनसे पांच बजे 75 जिलों के 1899 केन्द्र पर 67 प्रतिशत अभ्यर्थी ने परीक्षादी। इसमें नौलाख, 39,553 में सेछह लाख, 31,251 परीक्षार्थीही केन्द्र मेंपहुंचे। तीन लाख, 08,302 ने परीक्षा छोड़ दी।
शामली में 20-20 हजाररुपया में लियागया पास करानेका ठेका, चारगिरफ्तार
शामली में पीईटी 2022 परीक्षा के दौरानचार साल्वर पकड़ेगए। इनमें दोआरोपित बिहार के हैं।यहां परीक्षा केदौरान देशभक्त इंटरकालेज परीक्षा केन्द्रसे दो साल्वररोहित कुमार औरअमित कुमार पकड़ेगए। दोनों बिहारके रहने वालेहैं। इनके साथदो अन्य युवकोंको पुलिस नेहिरासत में लियाहै। आरोपितों नेबताया कि 20-20 हजाररुपए में परीक्षापास कराने कीबात तय हुईथी।
उन्नाव में एसटीएफने पकड़ा साल्वर
उन्नाव में शनिवारको पहली पालीमें आरंभ हुईपरीक्षा में आदर्शविद्या मंदिर गीतापुरम मेंएसटीएफ लखनऊ कीटीम ने छात्रकी जगह परीक्षादे रहे साल्वरको दबोच लियाऔर अपने साथलखनऊ लेकर चलीगई। एसपी दिनेशत्रिपाठी ने बतायाकि एसटीएफ नेअभी तक पकड़ेगए साल्वर केबारे में कोईजानकारी साझा नहींकी है। जानकारीमिलते ही नामपते की बातसामने लाई जाएगी।
वाराणसी और जौनपुरमें पकड़े गएदो साल्वर
पूर्वांचल के वाराणसीऔर जौनपुर मेंअलग-अलग परीक्षाकेंद्रों पर पीईटीमें शामिल दोसाल्वर पकड़े गए। यहांएसटीएफ की टीमने वाराणसी केरामेश्वर में श्रीयुगल बिहारी इंटरकालेज में बिहारके सुपौल जिलेके छातापुर क्षेत्रके मुस्सलाहपुर निवासीसाल्वर चंदन महतोको गिरफ्तार किया।वह रणजीत कुमारसिंह के स्थानपर परीक्षा देरहा था। विद्यालयके प्रबंधक धर्मेंद्रसिंह ने बतायाकि रणजीत सिंहबलिया के नेमाके टोला, सिवानकलां का रहनेवाला है। जंसाथाना प्रभारी चंद्रदीपने बताया किएसटीएफ ने गोपनीयसूचना के आधारपर कार्रवाई की।गिरफ्तार चंदन महतोसे पूछताछ कीजा रही है।
जौनपुर के गौराबादशाहपुरके ग्रामोदय इंटरकालेज में पीईटीके लिए बनेकेन्द्र में प्रथमपाली में साल्वरसिद्धार्थ शंकर दुबेपकड़ा गया। राजाहाता, नवादा, आरा-भोजपुर (बिहार) निवासीसिद्धार्थ से पुलिसने पूछताछ की।एसटीएफ की टीमउसे अपने साथले गई। वहखुचावां-सकलडीहा, चंदौली निवासीबाबू कुंवर भारतीके स्थान परपरीक्षा दे रहाथा। पुलिस बाबूकुंवर भारती कीतलाश में जुटगई है।
<a href="http://192.99.166.97/">MASTERTOGEL</a>
<a href="http://ai-2d.me/">MASTER AI2D</a>
<a href="https://livedraw6d.com/">LIVE DRAW HONGKONG</a>
<a href="http://syairbbfs.com/">LIVE DRAW SINGAPURA</a>
<a href="https://mastertogelsyair.com/">LIVE DRAW SYDNEY</a>
<a href="https://rajaangka4d.xyz/">LIVE DRAW BULLSEYE</a>
<a href="https://livepools4d.com/">LIVE POOLS DRAW CAMBODIA</a>
https://provedoria.prodstageserver.com/slot-dana/
Affiliates get a share of 30% of every lost user who enters the application using the affiliate referral code <a href="https://provedoria.prodstageserver.com/slot-dana/">slot deposit dana</a>