उज्जैन, 11 अक्टूबर 2022 : प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी नेजनसभा को संबोधितकरते हुए कहाकि उज्जैन केकण-कण मेंअध्यात्म है। उन्होंनेकहा कि उज्जैनने भारत कीसंपन्नता और ज्ञानका नेतृत्व कियाहै। इससे पहले, पीएम मोदी नेउज्जैन में 856 करोड़ रुपयेकी लागत सेतैयार महाकालेश्वर मंदिरकारिडोर विकास परियोजना केपहले चरण कालोकार्पण किया। महाकाल लोकके निर्माण सेमंदिर का कुलक्षेत्रफल वर्तमान में 2.82 हेक्टेयरसे बढ़कर 20 हेक्टेयरसे भी अधिकहो गया है।
श्री महाकाललोक के लोकार्पणकी गूंज विदेशोंमें भी सुनाईदे रही है।भाजपा के विदेशसंपर्क विभाग ने अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, यूएइ, कनाडा, हालैंड, कुवैत सहित 40 देश के NRI को उद्घाटनकार्यक्रम दिखाने की व्यवस्थाकी है।
Komentarze