google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

एयरपोर्ट पर दिखा कटरीना का कूल लुक, फैंस ने लगाए प्रेग्नेंसी के कयास


नई दिल्ली, 6 दिसंबर 2022 : कटरीना कैफ 9 दिसंबर कोअपनी शादी कीपहली एनिवर्सरी सेलिब्रेटकरने वाली हैं।कैट और विक्कीकौशल ने 9 दिसंबरसाल 2021 को राजस्थानमें परिवार वालोंकी मौजूदी मेंशादी रचाई थी।ऐसे में अबएक्ट्रेस मंगलवार को मुंबईएयरपोर्ट पर स्पॉटहुई। इस दौरानएक्ट्रेस ने अपनेलुक से सबकोइम्प्रेस किया।

कैजुअल लुक मेंकटरीना कैफ

इस दौरानएक्ट्रेस ब्लू टी-शर्ट औरजींस में नजरआई। खुले बालोंके साथ ब्लैकगॉग्लस पहन कटरीनाने अपने लुकको पूरा किया।सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानीने इंस्टाग्राम परवीडियो शेयर कियाहै। वीडियो कोदेखकर फैंस कटरीनाकैफ के अंदाजकी तारीफ करतेनहीं थक रहेहै। कोई एक्ट्रेसके लुक कीतारफ कर रहाहै तो उनकीखूबसूरती की। कटरीनाका ये लुकदेख सोशल मीडियापर फैंस उनकीप्रेग्नेंसी के कयासलगा रहे हैं।

वेडिंग एनिवर्सरी परहै विक्की-कैटका खास प्लान

ई-टाइम्सकी एक रिपोर्टके मुताबिक, कटरीनाऔर विक्की अपनीपहली वेडिंग एनिवर्सरीको लेकर बहुतएक्साइटेड हैं। इसमौके पर यहकपल मालदीव रवानाहोगा। जहां इन्होंनेएक रोमांटिक गेटवेप्लान किया है।इतना ही नहींकपल ने एक-दूसरे के लिएकुछ स्पेशल सरप्राइजभी प्लान किएहैं। मालदीव जानेसे पहले यहकपल अपने परिवारके साथ एकछोटी सी पूजामें भी शामिलहोगा।

इन फिल्मोंमें नजर आएंगीकटरीना

कटरीना कैफ हालही में ईशानखट्टर और सिद्धांतचतुर्वेदी अभिनीत फोन भूतमें दिखाई दीं।एक्ट्रेस की आनेवाली फिल्मों कीबात करे तोजल्द सलमान खानके साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजरआएंगी। यह फिल्मसाल 2023 में रिलीजहोगी। इसके अलावाकैट 'मेरी क्रिसमसऔर 'जी लेजरा' में भीदिखाई देंगी।

12 views0 comments

Comments


bottom of page