लखनऊ, 11 अगस्त 2023 : ITCTC मैसूर और ऊटी की हसीन वादियों के साथ बेंगलुरु और कुर्ग के मनोरम स्थलों की सैर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) कराएगा। आइआरसीटीसी ने बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कुर्ग की छह रात और सात दिन की हवाई यात्रा का पैकेज शुक्रवार को लांच कर दिया। यह यात्रा 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक और एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक होगी।
कम खर्च में घूम आइए कई बेहतरीन जगह
आइआरसीटीसी इस टूर में लखनऊ से बेंगलुरु तक आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से होगी। वहीं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल और एसी वाहनाें से स्थानीय भ्रमण आइआरसीटीसी कराएगा। यात्रा के दौरान मैसूर में देवी चामुंडी को समर्पित प्राचीन हिंदू मंदिर चामुंडी मंदिर, बृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस और वाडियार राजवंश का आधिकारिक निवास, बांदीपुर नेशनल पार्क को देखने का मौका मिलेगा। ऊटी में चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज़ गार्डन सुरम्य ऊटी झील में नौका विहार का आनंद ले सकेंगे।
भारत का स्काटलैंड कहे जाने वाले कुर्ग में पाइन फ़ारेस्ट शूटिंग स्पाट और 9 मील शूटिंग प्वाइंट का वेनलाक डाउन, दुबारे एलिफेंट कैंप , कुशल नगर में मठ के दर्शन, अभय वाटर फाल, राजा की सीट का भ्रमण कराया जायेगा।
थाईलैंड का भी ले सकते हैं मजा
बेंगलुरु में इस्कान मंदिर एवं बेंगलुरु महल का भ्रमण आइआरसीटीसी कराएगा। तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 38400 रुपये देना होगा। इसी तरह दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 40300 रुपये देना होगा। इसके अलावा लखनऊ से थाईलैंड की 25 से 30 अगस्त की आइआरसीटीसी की यात्रा में भी कुछ सीटें बची हैं। यह यात्रा 57900 प्रति यात्री की दर से होगी। इस पैकेज की बुकिंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय, वेबसाइट www.irctctourism.com पर आनलाइन की जा सकती है।
Comments