google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

रिटायर्ड IAS अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को मिली नई जिम्मेदारी, सीएम के सलाहकार नियुक्त


लखनऊ, 16 सितंबर 2022 : भारतीय प्रशासनिक सेवा सेहाल ही मेंरिटायर अवनीश कुमार अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथका सलाहकार नियुक्तकिया गया। वहमुख्यमंत्री को प्रशासनिककार्यों में सलाहदेंगे। इसके लिएअगले वर्ष 28 फरवरीतक सलाहकार, मुख्यमंत्रीका एक अस्थायीनि:संवर्गीय पदसृजित किया गयाहै। अवस्थी कोइस अवधि मेंअस्थायी सरकारी सेवक मानाजाएगा। नियुक्ति विभाग नेशुक्रवार को इससंबंध में आदेशजारी कर दियाहै।

यूपी काडरके 1987 बैच केआइएएस अधिकारी अवनीशकुमार अवस्थी 31 अगस्तको सेवानिवृत्त होगए थे। वहसीएम योगी आदित्यनाथके भरोसेमंद अधिकारियोंमें माने जातेरहे हैं, इसलिएउनकी सेवानिवृत्ति केपहले से हीसेवा विस्तार मिलनेकी अटकलें शुरूहो गई थीं।प्रदेश सरकार की ओरसे सेवा विस्तारका प्रस्ताव भीभेजा गया, जिसेकेंद्र से स्वीकृतिनहीं मिली। उनकेअनुभव और कार्यक्षमताको देखते हुएउन्हें अब मुख्यमंत्रीका सलाहकार नियुक्तकिया गया है।

अवनीश कुमार अवस्थीके पास अपरमुख्य सचिव गृह, गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थकार्य के साथही यूपीडा केमुख्य कार्यपालन अधिकारीका दायित्व भीथा। कुछ महीनोंके लिए उन्होंनेऊर्जा विभाग कीभी कमान संभालीथी। 2017 में जबयोगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्रीबने तब अवनीशअवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति सेवापस लौटे थे।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंडएक्सप्रेस-वे कानिर्माण कार्य उन्हीं केसीईओ रहते हुए।

उल्लेखनीय है किमृत्युंजय कुमार मुख्यमंत्री केपहले से मीडियासलाहकार तथा यूजीसीके पूर्व चेयरमैनप्रो.धीरेन्द्र पालसिंह शिक्षा सलाहकारहैं। मुख्यमंत्री नेखाद्य सुरक्षा एवंऔषधि प्रशासन विभागके विभागीय मंत्रीहोने के नातेभारत के पूर्वऔषधि महानियंत्रक डा.जीएन सिंहको भी अपनासलाहकार बना रखाहै। गौरतलब हैकि योगी सरकारके पहले कार्यकालमें मुख्यमंत्री केआर्थिक सलाहकार नियुक्त कियेगए अर्थशास्त्री प्रो.केवी राजूइस पद सेत्यागपत्र दे चुकेहैं।

2 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0