डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
- chandrapratapsingh
- Mar 16, 2023
- 2 min read

पीलीभीत, 14 मार्च 2023 : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। जल जीवन मिशन (फेज-2) की समीक्षा के दौरान जनपद की 280 ग्राम पंचायतों के 465 राजस्व ग्रामों की पाइप पेयजल योजनाओं की 264 नग डी0पी0आर0 के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की आवश्यक कार्यवाही राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ को प्रेषित किया गया है।
राज्य स्तर से स्वीकृति समिति द्वारा जनपद की 280 नग समस्त ग्राम पंचायतों की पाइप पेयजल योजनाओं की 264 नग डी0पी0आर0 को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। समीक्षा के दौरान 264 नग डी0पी0आर0 के सापेक्ष वर्तमान में फर्म द्वारा 237 नग स्थल पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया, जिलाधिकारी ने अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मिशन फेज-2 के अन्तर्गत माह 25 नग टयूववेल कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान 60 ग्राम पंचायत हेतु सोलर कार्यो की आपूर्ति करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये कि माह मार्च में 50 नग पेयजल योजनाओं को सोलर प्लांट से संचालित कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा 126 नग शेष शिरोपरी जलाशय का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने व 10 नग पेयजल योजनाओं को शिरोपरि जलाशय के द्वारा जलापूर्ति से सम्बन्धित विचार विमर्श किया। मिशन फेज-3 के अन्तर्गत 374 ग्राम पंचायत के 715 राजस्व ग्रामों की पाइप पेयजल योजनाओं की 219 नग डी0पी0आर0 तैयार कर शासन को भेजी गई, शासन स्तर जनपद की 373 नग ग्राम पंचायतों की पाइप पेयजल योजनाओं की 217 नग की स्वीकृति प्रदान की, जिसमें से 82 नग स्थलों पर कार्य प्रारम्भ करा दिया। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन फेज-3 की समीक्षा के दौरान मार्च माह 2023 तक लक्षित 50 नग शेष टयूववेल का प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये तथा योजनाओं से पेयजल की आपूर्ति हेतु पम्पिंग प्लांट एवं सोलर प्लांट की व्यवस्था कराने एवं लक्षित 86 नग शेष शिरोपरी जलाशय का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments