नई दिल्ली, 13 दिसंबर 2023 : देश की राजधानी दिल्ली में आज उस वक्त सनसनी की माहौल बन गया, जब कुछ लोगों ने संसद भवन की नई इमारत के परिसर और सदन में अराजक गतिविधियों को अंजाम दे डाला।
लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में हाे रही सांसदों की चर्चा के दौरान एक युवक हाथ में कलर स्मोक बम लेकर दर्शक दीर्घा से सदन में सांसदों की बैठने की जगह पर कूद गया।
इस युवक की पहचान सागर शर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है। सागर शर्मा के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, सागर शर्मा लखनऊ के आलमबाग के रामनगर का रहने वाला है।
सागर की मां ने दावा किया है कि सागर घर में यह कहकर निकला था कि वह दिल्ली में किसी धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा है। बताया गया कि सागर बैटरी रिक्शा चलाता है और उसके पिता कारपेंटर का काम करते हैं।
Commentaires