पीलीभीत, 9 नवम्बर 2022 : देश में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण एवं अधिक विद्युत खपत को रोकने के लिए तथा सौर ऊर्जा का बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एवं उप्र सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप योजना संचालित की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह आने वाले अत्याधिक विद्युत बिल से राहत मिलेगी। योजना के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में स्वीकृत लोड तक क्षमता का सोलर सिस्टम उपभोक्ता के घर की छत पर लगया जा सकता है। इसके लिए लाभार्थी को केन्द्रीय अनुदान के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी भी उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु घरेलू उपभोक्ता भारत सरकार के राष्ट्रीय पोर्टल www.solarroof.gov.in के साथ राज्यानुदान हेतु यूपीनेडा पोर्टल www.upnedasolarroofportal.com के माध्यम से वांछित अभिलेखों को उक्त पोर्टल पर अपलोड कर संयंत्र स्थापित कराया जा सकता है।
जिस पर सम्बन्धित डिस्काम द्वारा 03 किवा तक की क्षमता तक 14588/-किवा की दर से एवं 04 किवा से 10 किवा तक के संयंत्र पर 7294/- प्रति किवा की दर से तथा यूपीनेडा द्वारा राज्यानुदान रू0 15000/-प्रति किवा अधिकतम रू. 30000/- लाभार्थी को दिया जायेगा। संयंत्र की स्थापना के उपरान्त पावर प्लान्ट से उत्पादित सौर ऊर्जा उपभोग की पारम्परिक ऊर्जा से अधिक होने पर ग्रिड में फीड की जाती है तथा उपभोक्ता को माह में उपयोग की गयी पारम्परिक ऊर्जा तथा ग्रिड में फीड की गयी सोलर पावर प्लान्ट द्वार अतिरिक्त ऊर्जा के अन्तर का बिल प्राप्त होता है। जो न्यूमतम होता है।
सोलर सिस्टम के प्रति किवा लगभग 04 यूनिट तक प्रतिदिन विद्युत उत्पादन होता है। इस प्रकार 01 कि0ा संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट का उत्पादन होगा। योजना की अधिक जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय, यूपीनेडा विकास भवन अथवा दूरभाष संख्या 9415609034, 6394081851 के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments