लखनऊ, 14 अक्टूबर 2023 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेजों के 219 नव चयनित प्रधानाचार्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। योगी ने इस अवसर पर कहा कि सरकारी इंटर कॉलेजों में नए शिक्षकों की नियुक्ति होने तक सेवानिवृत्त अध्यापकों की सेवाएं ली जाएं। रिटायर शिक्षकों के अनुभव का लाभ लेने से विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा देना आसान होगा।
लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय यह सरकारी इंटर कॉलेज माध्यमिक शिक्षा की रीढ़ हुआ करते थे, मगर समय पर शिक्षकों का चयन न होने से शिक्षा का स्तर गिरता गया। स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हुई और लोगों का विश्वास घटता चला गया। फिर यूपी बोर्ड के यह स्कूल नकल का केंद्र बन गए। यहां ठेके पर नकल होने लगी। शैक्षिक सत्र परीक्षा, रिजल्ट और प्रवेश में ही बीत जाता था।
भाजपा सरकार ने किए अहम बदलाव
उन्होंने कहा कि छह वर्ष पूर्व जब भाजपा सरकार सत्ता में आई तो कई अहम बदलाव किए गए। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिनाें में कराई गई और 15 ही दिनों में परिणाम भी जारी किया जा रहा है। अब पूरे देश के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षा नजीर बन चुकी है। परिषदीय व सरकारी माध्यमिक स्कूलों में 1.68 लाख शिक्षकों की भर्ती की गई।
एक घंटा अतिरिक्त जरूर पढ़ाएं: योगी
योगी ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर इन स्कूलों की छवि अच्छी बनानी है तो विद्यार्थियों को स्कूल की छुट्टी के बाद कम से कम एक घंटा अतिरिक्त जरूर पढ़ाएं। इन्हें इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएं। इससे दो फायदे होंगे। पहला यह कि विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग मिलेगी और दूसरा उनका चयन होने पर स्कूल का नाम भी रोशन होगा।
Comments