इटावा, 09 जनवरी 2023 : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि 99 बार तक करेंगे माफ उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा महिला नेत्री ऋचा राजपूत के सांसद डिंपल एवं उनकी बेटी अदिति को लेकर ट्वीटर पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर शिवपाल सिंह यादव जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पानी अब सिर के ऊपर जा रहा है। हम समाजवादी सड़क से संसद तक उन्हें घेरेंगे। प्रदेश में भाजपा का सफाया जल्द ही होगा। वे एसएस मेमोरियल स्कूल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी स्वस्थ परंपराओं को खत्म कर रही है, अभी तो हम देख रहे हैं। महिला भाजपा नेत्री ऋचा राजपूत के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
ऋचा राजपूत के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि रविवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तहरीर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा इंटरनेट मीडिया की प्रमुख डा. ऋचा राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। महिला नेता की ओर से पूर्व में सपा के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की एफआइआर दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि डा. ऋचा ने सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है।
Comments