लखीमपुर, 11 अक्टूबर 2022 : सपा प्रत्याशी विनय तिवारीके नामांकन दाखिलकरने के एकदिन बाद गोलाविधानसभा सीट परहो रहे उपचुनावके लिए दिवंगतविधायक अरविंद गिरि केपुत्र व भाजपाप्रत्याशी अमन गिरिने अपना नामांकनपत्र दाखिल करदिया है। उनकेसाथ पार्टी जिलाध्यक्षसुनील सिंह भीनामांकन कक्ष पहुंचेथे।
तीन नवंबरको होगा मतदान
अभी तकगोला विधानसभा सीटपर सपा विनयतिवारी और भाजपाप्रत्याशी अमन गिरिने ही अपनानामांकन दाखिल किया है।नामांकन दाखिल करने कीआखिरी तिथि 14 अक्टूबरतय की गईहै। इस सीटपर चुनाव लड़नेके लिए छहदावेदारों ने 16 सेट मेंनामांकन पत्र खरीदाहै। गोला सीटपर मतदान तीननवंबर को होगा, जिसमें 3.91 लाख मतदातावोट डालकर नएविधायक का चुनावकरेंगे।
दो दिनपहले घोषित कियाप्रत्याशी
दिवंगत विधायक अरविंदगिरि के पुत्रअमन गिरि कोदो दिन पहलेही भाजपा आलाकमानसे प्रत्याशी घोषितकिया गया है।गुरुवार को बारिशके बीच अमनगिरि पार्टी जिलाध्यक्षसुनील सिंह वअपने समर्थक केसाथ कलेक्ट्रेट परिसरस्थित एडीएम कोर्टपहुंचे और उन्होंनेदो सेट मेंनामांकन पत्र दाखिलकिया। नामांकन दाखिलकरने के बादबाहर निकले अमनगिरि ने सबकासाथ, सबका विकासका नारा दियाऔर कहा किपिताजी के जोभी काम अधूरेरह गए हैं।वह उन्हें पूराकरेंगे, साथ हीआमजनता की अपेक्षाओंपर खरा उतरेंगे।
अमन गिरीका संक्षिप्त परिचय
अमन गिरिमाता का नामसुधा गिरि है।अमन का जन्मएक जून 1996 मेंहुआ था। उन्होंनेबीबीए व एलएलबीआनर्स तक कीपढ़ाई की है।उनकी अभी तकशादी नहीं हुईहै। अभी उनपर अपनी दोबहनों की जिम्मेदारीहै जो अभीअविवाहित हैं। उन्होंने 2022 के चुनाव में पिताअरविंद गिरि काचुनावी प्रबंधन संभाला था।उनके पिता अरविन्दगिरि वर्ष 1996, 2002, 2007 मेंहैदराबाद खीरी विधानसभासीट से सपाके टिकट परविधायक चुने गएथे। जबकि 2017 और 2022 में गोला गोकर्णनाथसीट से भाजपाके टिकट परविधायक चुने गएथे।
Comments