कानपुर, 12 नवंबर 2022 : समाजवादी पार्टी के विधायकोंका प्रतिनिधिमंडल शनिवारको जब पार्टीविधायक इरफान सोलंकी केडिफेंस कॉलोनी घर परपहुंचा तो उनकीपत्नी नसीम सोलंकीने पुलिस कीज्यादती की कहानीबयां की। उन्होंनेबताया कि पुलिसवालों ने उनकेसाथ अभद्रता कीऔर विधायक कोतलाशने की हदपार करते हुएमेज की दराजेंखोल कर भीउन्हें ढूंढा।
विधानसभा में समाजवादीपार्टी के मुख्यसचेतक मनोज पांडेके नेतृत्व मेंपार्टी के 10 विधायकों काप्रतिनिधिमंडल शनिवार को सपाविधायक इरफान सोलंकी केघर पहुंचा। पुलिसउत्पीड़न मामले की जांचकरने पहुंचे प्रतिनिधिमंडलको विधायक कीपत्नी नसीम सोलंकीने बताया किआधी रात केबाद जब पुलिसवालों ने उनकेघर पर दबिशदी थी तोविधायक इरफान सोलंकी कोतलाशने में उनकेसाथ भी अभद्रताकी है। यहबताने के बादभी की विधायकघर में मौजूदनहीं है पुलिसवालों ने घरके हर हिस्सेमें उन कोतलाशा और घरकी अलमारी वमेज की दराजखोल कर देखा।
सपा विधायकप्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितपरिवार के सदस्योंसे बातचीत करनेके साथ हीसीसीटीवी के वहफुटेज भी देखेंजो घटना वालीरात से जुड़ेहुए हैं। समाजवादीपार्टी के मुख्यसचेतक मनोज पांडेयने इस मौकेपर कहा किसीसीटीवी फुटेज देखकर साफपता चल रहाहै कि घटनासे विधायक इरफानसोलंकी के परिवारका कोई वास्तानहीं है।
पुलिस जानबूझकर फर्जीमुकदमा लगाकर उत्पीड़न कररही है। परिवारके सदस्यों केसाथ पुलिस कमिश्नरसे मिलने जारहे हैं। पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव केनिर्देश पर हमसभी 10 विधायक यहां पहुंचेहैं। पूरे मामलेको जानने केबाद कमिश्नर सेभी मुलाकात करेंगेऔर अपनी रिपोर्टपार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे।
उन्होंने आगे कहाकि एक बातमैं फिर स्पष्टकर दूं किप्रथम दृष्टया सीसीटीवीफुटेज से साफहो रहा हैकी आग आतिशबाजीकी वजह सेलगी है। सीसीटीवीफुटेज भी पुलिसकमिश्नर बीपी जोगदंडको सौंपेंगे। कानपुरआये डेलिगेशन मेंसमाजवादी पार्टी के 10 विधायकऔर एक नगरअध्यक्ष कानपुर शामिल है।
Bình luận