लखनऊ, 22 फरवरी 2023 : यूपी सरकार आज बजट पेश कर रही है। समाजवादी विधायक बुधवार को शेरवानी पहनकर विधानसभा पहुंचे। सपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी लाल टोपी के साथ काले रंग की शेरवानी पहने नजर आए। विधायकों ने कहा कि यह उनका तरीका है अपने नेता मोहम्मद आजम खान को समर्थन देने की घोषणा की, जिन्होंने न केवल राज्य विधानसभा की सदस्यता खो दी है, बल्कि वोट देने का अधिकार भी खो दिया है।
वोट देने का अधिकार भी खोया
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी अपनी सदस्यता और वोट देने का अधिकार खो दिया है। विधायकों ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार जारी है व्यक्तिगत प्रतिशोध के कारण आजम खान और उनके परिवार को परेशान करना और पीड़ित करना।
छह बजटों में किसान और युवाओं के लिए नहीं उठाए गए कदम
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यूपी के सीएम और वित्त मंत्री यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कदम उठाएंगे। इस सरकार के पिछले 6 बजटों में किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया और बेरोजगारी भी दूर नहीं हुई।
Comments