प्रयागराज, 20 अप्रैल 2023 : निकाय चुनाव को लेकर अब स्टार वार शुरू होगा। विभिन्न दलों के निकाय चुनाव के जिला प्रभारियों ने डेरा डाल दिया है। बड़े नेताओं की सभाओं की तैयारी तेज हो गई है। भाजपा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल का समय मांगा गया है। शाह और योगी की सभाएं एक और दो मई को प्रस्तावित हैं।
भाजपा:
भाजपा से महापौर प्रत्याशी उमेशचंद्र गणेश केशरवानी तथा पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल, उप मुख्यमत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक भी आएंगे। इन नेताओं की बड़ी सभाओं से लेकर नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी। चौक, राजरूपपुर, झलवा, सिविल लाइंस, सुलेमसरांय, राजापुर, कटरा, दारागंज, रामबाग, तेलियरगंज बघाड़ा व मीरापुर क्षेत्रों में शाम छह बजे के बाद नुक्कड़ सभाएं कराने का प्रस्ताव बनाया गया है।
समाजवादी पार्टी:
इसी तरह सपा के महापौर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा पार्टी के पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व मंत्री मनोज पांडेय तथा धर्मेंद्र यादव भी प्रचार और सभा करेंगे।
कांग्रेस:
कांग्रेस के प्रत्याशी प्रभाशंकर मिश्र के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रमोद तिवारी, अजय राय समेत कई बड़े नेताओं को बुलाने के लिए प्रदेश कार्यालय से मांग हुई है।
बसपा:
वहीं, बसपा प्रत्याशी सईद अहमद के समर्थन में प्रचार के लिए मुख्य जोन इंचार्ज घनश्याम चंद्र खरवार सहित कई नेता प्रचार करने के लिए प्रयागराज आएंगे।
Comments