पीलीभीत, 31 अक्टूबर 2022: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद की चीनी मिल बीसलपुर, पूरनपुर एवं बरखेडा को पेराई सत्र 2022-23 के प्रारम्भ होने से पूर्व कृषकों के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु निर्देशित किया गया।
तत्क्रम में चीनी मिल बीसलपुर ने अवशेष गन्ना मूल्य 1143.77 लाख रूपये एवं चीनी मिल पूरनपुर ने 882.35 लाख रूपये का भुगतान करते हुए पेराई सत्र 2022-23 के संचालन से पूर्व कृषकों का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है। जनपद की चीनी मिल पीलीभीत, बीसलपुर एवं पूरनपुर द्वारा पेराई सत्र 2022-23 हेतु मिल संचालन से पूर्व ही कृषकों का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Commenti