एक तरफ आतंकी घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार चौकन्नी है तो दूसरी तरफ उसके अपने ही विधायक को जान से मारने की धमकी मिलने के बावजूद उनकी सुरक्षा भगवान भरोसे ही है।
बहराइच के महसी से BJP विधायक सुरेश्वर सिंह की सुरक्षा से बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। पीड़ित विधायक ने SP के खिलाफ DM बहराइच को लिखा कड़ा पत्र लिखा है। साथ ही IG देवीपाटन और कमिश्नर को भी पत्र की कापी भेजी है।
आप को बता दें बहराइच के महसी से BJP विधायक सुरेश्वर सिंह को हत्या की धमकी मिली है। इंटरनेट काल से विधायक को 24 घंटे के भीतर मार देने की धमकी दी गई। जिसने कॉल की उसने यह भी बताया कि उसे विधायक की हत्या करने की सुपारी मिल चुकी है। इससे पहले भी आतंकी संगठन से विधायक को धमकी मिल चुकी है। विधायक सुरेश्वर सिंह ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा है। साथ ही SP बहराइच सुजाता सिंह को भी तत्काल मामले की जानकारी दी है।
लगातार पत्राचार के बावजूद विधायक को अब तक कोई सुरक्षा नहीं मिली है। जिसके बाद अपनी ही सरकार से आहत विधायक ने एक और शिकायती पत्र ACS होम अवनीश अवस्थी को भी भेजा है।
इस शिकायती पत्र में MLA ने लिखा है कि अगर मेरे साथ कोई हादसा हुआ SP बहराइच ही जिम्मेदार होंगी।
विधायक का कहना है कि 11 जुलाई की देर रात उन्हें धमकी भरा कॉल आया था।
टीम स्टेट टुडे
コメント