लखनऊ, 3 मई 2022 : ताजमहल में भगवावस्त्र और धर्मदंड के साथप्रवेश करने परसीआइएसएफ द्वारा लौटाए गएसंत परमहंस आचार्यदुबारा से आगराआ गए हैंऔर ताज मेंप्रवेश की जिदपर अड़े हैं।वे ताजमहल मेंभगवान शिव कीपूजा करना चाहतेहैं। पूर्व मेंउन्होंने पांच मईको आने काएलान किया था।तीन मई कोही उनके अचानकआ जाने सेपुलिस के भीहाथ पांव फूलगए हैं। अधिकारीउन्हें मनाने में जुटेहैं क्योंकि आजईद का भीत्योहार है, अधिकारीकिसी तरह काविवाद नहीं चाहरहे हैं।
अयोध्या के परमहंसआचार्य मंगलवार सुबह फिरआगरा पहुंचे हैं।ताजमहल जाने सेपहले ही पुलिसअधिकारियों ने उन्हेंरोक लिया है।उनसे गेस्ट हाउसमें चलने केलिए कहा जारहा है। परमहंसआचार्य ताजमहल जाने केलिए तोरा चौकीपर खड़े हुएहैं। वे ताजमहलको तेजोमहालय बतातेहुए भूमि पूजनऔर शुद्धिकरण कोजाने की जिदकर रहे हैं।मौके पर सीओसदर सहित तमामपुलिस फोर्स मौजूदहै।
पांच मईको आगरा आनेकी थी घोषणा
पूर्व में ताजमहलमें प्रवेश करनेसे रोकने परपरमहंस आचार्य ने पांचमई को यहांआकर ताजमहल केअंदर भगवान शिवकी पूजा करनेकी घोषणा कीथी। साथ हीसंत के समर्थनमें प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी, मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ और गृहमंत्रीअमित शाह कोट्वीट किया गयाथा, कि भगवाका ताजमहल मेंप्रवेश आखिर क्योंनहीं। संत केदुबारा से आगराआने पर येमामला अब गरमाताजा रहा है।
Comentários