google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

डीजीपी मुख्यालय में एनएसजी कमांडो CM Yogi के सामने नाकाम किया आतंकी हमला


लखनऊ, 14 सितंबर 2023 : डीजीपी मुख्यालय में एनएसजी कमांडो ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष आतंकी हमले के दौरान बचाव की कार्रवाई का प्रदर्शन किया। माक ड्रिल के बाद मुख्यमंत्री को एनएसजी व यूपी पुलिस के संयुक्त अभ्यास गांडीव-5 कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई।

आतंकी घटना की स्थिति में पुलिस बल द्वारा की जाने वाली त्वरित कार्रवाई से लेकर सुरक्षा प्रबंधों को परखा गया। आपात स्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर रही है। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ भी हर जानकारी को बारीकी से समझते हुए नजर आए।

गांडीव-5 के तहत लोक भवन पर बुधवार रात हुए आतंकी हमले की मॉक ड्रिल में जहां एटीएस ने मोर्चा लिया वहीं दूसरे दिन गुरुवार को एनएसजी कमांडो ने एक्शन लिया। एम आई 17 और चौपर हेलीकॉप्टर से कमांडो सुबह ठीक 7.35 बजे लोक भवन पर उतरे थे और आतंकी हमले को नाकाम क‍िया था।

26/11 की तरह भीतर कई वीआइपी के साथ बड़ी संख्या में अधिकारियों और नागरिकों के आतंकियों के कब्जे में होने की सूचना पर एक्शन शुरू हुआ। हेलीकॉप्टर से विधान भवन पर कूदने के बाद कमांडो अलग अलग दिशा में फैल गए। कमांडो को छोड़कर हेलीकॉप्टर वहां से चला जाता है।

पिछले साल भी यह माक ड्रिल विधानसभा से लोक भवन तक हुई थी। इस माकड्रिल में 100 एनएसजी और इतने ही यूपी एटीएस के कमांडो हिस्सा ले रहे हैं। इसे एनएसजी के कमांडिंग आफ़िसर और आइजी एटीएस की निगरानी में किया जा रहा है।

एडवांस वेपन्स का प्रयोग कर हमला क‍िया नाकाम

माकड्रिल के दौरान एनएसजी कमांडो ने आधुनिक हथियार वाल रडार, रोडो सर्विलांस कैमरा और मिनी ड्रोन का इस्तेमाल किया। आइईडी लगाकर धमाके के साथ एक दरवाज़े को तोड़ते हुए दुश्मन के ऊपर धावा बोल देते हैं। इन सारे एक्शन को कैमरे के जरिए दूसरी टीम भी देखती है।

कमांडो के साथ कैनाइन यूनिट के डाग स्क्वायड भी शामिल आतंकियों की तरफ बढ़ते हैं। इस आपरेशन में एक टीम ने एक्शन किया वहीं दूसरी तरफ़ बम निरोधक दस्ते ने विधानभवन और लोकभवन में लगे बम को ढूंढकर उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पूरे एक्शन की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है और उसे दिल्ली मुख्यालय तक देखा जा रहा है।

इसलिए हो रही माकड्रिल

दरअसल मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के बाद एनएसजी कमांडो ने मोर्चा संभाला था। इस आतंकी हमले के बाद से देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को आतंकी हमले के समय सुरक्षित रखने के लिए यह माकड्रिल होती है। महत्वपूर्ण संस्थान, एयरपोर्ट सहित अन्य स्थानों पर इसे नियमित रूप से किया जाता है। यूपी में भी एनएसजी और एटीएस के बीच आतंकी आपरेशन के समय बेहतरीन तालमेल हो सके, इसको भी मौके पर परखा जाएगा।


1 view0 comments

Comments


bottom of page