आतंकियों को ठोकने के लिए 56 कमांडो हमेशा तैनात, देवबंद में बोले- मुख्यमंत्री

लखनऊ, 4 जनवरी 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दोपहर में करीब तीन बजे देवबंद पहुंचे। यहां कार्यक्रम स्थल के मंच पर मुख्यमंत्री का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। सीएम ने एटीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने छात्र और छात्राओं को टैबलेट और मोबाइल फोन दिए। आतंकवाद को नष्ट करने के लिए तैयार होगी कमांडो फोर्स। फायर स्टेशन का भी लोकार्पण किया। अपने संबोधन सीएम योगी ने कहा कि युवा देश की ऊर्जा हैं। पहले युवा ऊर्जा के सामने पहचान का संकट था। अब कोरोना में भी युवा आनलाइन पढ़ाई और परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेंटर में आतंकियों को ठोकने के लिए 56 कमांडो हमेशा तैनात रहेंगे।

इसके आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में आतंकी हमले होते थे और आतंकवादी भी गिरगिट की तरह रंग बदलते थे। ऐसे ही सपा के बबुआ भी बोल रहे हैं कि उनकी सरकार आती तो राम मंदिर बनवा देते। उन्हें सपने भी बहुत आ रहे थे। सत्ता में थे तब जवाहरबाग व मुजफ्फरनगर में दंगा करवा रहे थे। कार सेवकों पर गोली चलवा रहे थे। अब कम से कम माफी मांग लो। इन्हें देखकर गिरगिट भी शरमा जाएगा।