
लखनऊ, 15 जून 2023 : ठग संजय राय शेरपुरिया के बयान कई आइएएस समेत अन्य संवर्ग के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। ईडी की पूछताछ में शेरपुरिया ने कई अधिकारियों से अपने संपर्कों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं। सूत्रों का कहना है कि शेरपुरिया से मिली जानकारियों के आधार पर ईडी जल्द कुछ अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी कर रहा है।
ईडी शेरपुरिया को पुलिस रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रहा है। इसी दौरान दिल्ली के कारोबारी गौरव डालमिया ने भी शेरपुरिया को छह करोड़ रुपये देने की बात स्वीकार की है। ईडी शेरपुरिया को गुरुवार को वापस लखनऊ जेल में दाखिल कराने की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद अगली कड़ी में शेरपुरिया के करीबियों से पूछताछ शुरू हो सकती है।
एसटीएफ भी शेरपुरिया के मामले में जांच कर रही है। ईडी दिल्ली ने ठग संजय राय शेरपुरिया व उसके एजेंट कासिफ के विरुद्ध प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। ईडी को दिल्ली के कारोबारी गौरव डालमिया व शेरपुरिया के बीच हुई छह करोड़ रुपये की डील की जानकारी मिली थी। जिसके बाद ईडी ने अपनी छानबीन तेज की थी।
शेरपुरिया के एनजीओ व कंपनियों से कई पूर्व अधिकारी भी जुड़े रहे हैं। उसके करीबियों में एक सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी व उनके बेटे का भी नाम आया था। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शेरपुरिया की कंपनियों से जुड़े अधिकारियों ने उसे किस तरह और किन कामों में लाभ पहुंचाया था। एसटीएफ भी शेरपुरिया से जुड़े रहे अधिकारियों की छानबीन में जुटी है।
एसटीएफ ने भी उसकी कंपनी के कई निदेशकों को पूछताछ के लिए नोटिस देकर तलब किया है। एसटीएफ ने शेरपुरिया के एजेंट मु.कासिफ को 19 अप्रैल को नोएडा से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद एसटीएफ ने ठग शेरपुरिया को 25 अप्रैल को कानपुर से गिरफ्तार किया था। वहीं दिल्ली ईडी की टीमों ने पूर्व में शेरपुरिया के दिल्ली के अलावा लखनऊ, वाराणसी व गाजीपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी के दौरान भी कई अहम दस्तावेज बरामद किए थे।
Comments