google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

लखनऊ में आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानें कहां से आएंगे-जाएंगे वाहन


लखनऊ, 3 मई 2023 : अटल विहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में बुधवार को आइपीएल क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इस बाबत यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी। डायर्वजन दोपहर एक बजे से क्रिकेट मैच की समाप्ति तक लागू रहेगा।

कमता की ओर से आने वाले वाहन

कमता चौराहे से कानपुर रोड को जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैम्प से नीचे नहीं उतरेंगे। यह वाहन सीधे शहीदपथ के रास्ते जाएंगे।

अहिमामऊ चौराहे से यू-टर्न लेकर वाहन गोमतीनगर की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन शहीदपथ से मेदांता हास्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएंगे।

अहिमामऊ रैम्प से उतरकर बायीं ओर जा सकेंगे। पलासियों की ओर नहीं जा सकेंगे।

सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन

सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन अमूल तिराहे से लूलू माल के रास्ते शहीद पथ से जाएंगे।

सुल्तानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय की ओर जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से प्लासियो अंडरपास के रास्ते नहीं जा सकेंगे। यह वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिने मुड़कर जाएंगे।

कानपुर रोड से शहीद पथ को आने वाले वाहन

कानपुर रोड से शहीद पथ को आने वाले वाहनों के लिए किसी प्रकार का कोई डायवर्जन नहीं होगा। यह वाहन शहीद पथ के रास्ते सीधे कमता जा सकेंगे। वहीं, मैच के लिए अहिमामऊ अंडरपास से सीधे पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे।

इन रास्तों पर एकल दिशा में चलेंगे वाहन

मलेशेमऊ चौराहे के टनल के आगे पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम व प्लासियो माल के पास मैच समाप्ति तक एकल दिशा वाहन जा सकेंगे।

अहिमामऊ से जी-20 तिराहा वाली सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी, जिसका उपयोग वाहन सवार सिर्फ जा सकेंगे।

जी-20 तिराहा से स्टेडियम जाने के लिए पीएचक्यू की तरफ न जाकर गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर अंदर जा सकेगें।

मैच समाप्ति के बाद सभी वाहन अहिमामऊ और प्लासियो अंडरपास से होकर जा सकेगें। यह रास्ता वाहन के लिए जाने के लिए होगा।

दर्शक क्यूआर कोड से पार्किंग स्थल देख सकेंगे

दर्शक अपने टिकट में अंकित पार्किंग का क्यूआर कोड स्कैन करके पार्किंग व रूट की जानकारी मोबाइल पर ले सकेंगे।

वाहन पास की पार्किंग पूर्व निधारित पार्किंग स्थल पर की जाएगी, जो पास मे अंकित होगा व रंग के हिसाब से मैप में अंकित है।

दर्शकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था में पहले आये पहले पाये नियम के तहत ही वाहनों की पार्किंग की जाएगी।

0 views0 comments

Comentários


bottom of page