google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मित्रता दिवस का अनुपम उपहार- "रक्तदान" - Rajni Care Foundation

ree



रजनी केयर फाउण्डेशन (आर0सी0एफ) द्वारा किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आर0सी0एफ0 संस्था द्वारा आयोजित आठवां लगातार रक्तदान शिविर था जिसमें 18 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।


आर0सी0एफ0 संस्था के प्रमुख श्री देवेंद्र मोहन ’’भैया जी’’ द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था हर तीसरे महीने रक्तदान शिविर की व्यवस्था करती है।

ree



के0जी0एम0यू0 ब्लड बैंक विभाग में संस्था की टीम के सदस्य गीता मिश्रा, लवली, स्वाति, अर्चना, प्रवीन, सतवंत सिंह, पारूल तथा सुमन का अहम योगदान रहा। आर0सी0एफ0 संस्था के प्रमुख श्री देवेंद्र मोहन ’’भैया जी’’ द्वारा बताया गया कि-हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि हम किसी भी सामाजिक संकट को सामूहिक रूप से हल कर सकते हैं। रक्त की हर एक बूंद का महत्व होता है तथा यही रक्त आपातकालीन स्थिति में किसी व्यक्ति में रक्त की कमी को पूरा करता है। मित्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान को उपहार की संज्ञा दी गई है ।





Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0