लखनऊ, 25 जनवरी 2023 : उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर सीएम योगी आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ अवध शिल्प ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बता दें कि यूपी दिवस के मौके पर सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
अवध शिल्प ग्राम में यूपी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के सभी 75 जिलों के उत्पादों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया। सीएम योगी के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदर्शनी शामिल उत्पादों को देखा।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं सबसे पहले देश की आबादी के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की जनता को आज 74वें स्थापना दिवस की बधाई देता हूं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी के लिए पीएम मोदी के सपनों को हकीकत में बदलना चाहिए। पीएम मोदी का दृष्टिकोण भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक में बदलना और यूपी को अपने विकास इंजन के रूप में काम करना है। हम यहां उसी सोच के साथ इकट्ठे हुए हैं।
Commentaires