उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री व अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी मायावती से लखनऊ स्थित उनके आवास, 9 मॉल एवेन्यू, पर भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान मायावती राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से उनका स्वास्थ्य व कुशलक्षेम जाना, साथ में राज्यसभा सांसद एवं बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि बीते 13 नवम्बर 2021 को बहन मायावती जी की पूज्य माता श्रीमती रामरती जी का लगभग 92 वर्ष की आयु में का स्वर्गवास हो गया था।
बसपा प्रमुख मायावती ने राज्यपाल के आगमन की जानकारी ट्विटर पर भी साझा की। साथ ही मायावती विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही पार्टी की तैयारियों के संबंध में भी ट्ववीट किया। मायावती ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार मंडलों की गहन समीक्षा की ।
पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र 19 नवंबर को मथुरा में संत समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होंगे।
टीम स्टेट टुडे
Commentaires