google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी में हिंसा करने वालों पर कार्रवाई जारी, 337 आरोपित गिरफ्तार


ree

लखनऊ, 14 जून 2022 : भाजपा से निलंबितप्रवक्ता नूपुर शर्मा केबयान के विरोधमें जेल भेजनेको लेकर शुक्रवारको जुमे कीनमाज के बादहुए उपद्रव औरहिंसा में पुलिसने मंगलवार सुबहसात बजे तक 337 लोगों को गिरफ्तारकिया है। सर्वाधिक 92 आरोपित प्रयागराज से गिरफ्तारकिए गए हैं।वहीं सीसीटीवी फुटेजऔर ड्रोन कैमरेसे की गईवीडियो ग्राफी से भीपुलिस हिंसा मेंशामिल आरोपितों याउनकी किसी भीतरह से मददकरने वालों कीतलाश में जुटीहै। प्रयागराज मेंकानपुर की तर्जपर पुलिस उपद्रवियोंके पोस्‍टरलगाने की तैयारीमें है।

अपर पुलिसमहानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांतकुमार ने बतायाकि सोमवार कीशाम सात बजेतक प्रदेश केआठ जिलों से 337 आरोपितों को गिरफ्तारकिया जा चुकाहै। इस मामलेमें नौ जिलोंमें 13 एफआइआर दर्ज कराईजा चुकी हैं।एडीजी ने बतायाकि प्रयागराज में 92, सहारनपुर में 83, हाथरस में 52, मुरादाबाद में 40, अंबेडकरनगर में 41, फिरोजाबाद में 18, अलीगढ़ मेंछह और जालौनमें पांच लोगोंको गिरफ्तार कियागया है।

प्रयागराज में हिंसाभड़काने वाले मुख्‍य आरोपीजावेद के अवैधघर पर पीडीएने बुलडोजर चलाकरउसे ध्‍वस्‍त करदिया है। सहारनपुरमें दंगा भड़कानेकी साजिश करनेवाले दो मुख्यआरोपितों के घरपहले ही बुलडोजरसे ध्‍वतकर दिए हैं।वहीं योगी आदित्‍यनाथ सरकारकी ओर सेपत्‍थरबाजों परकी गई कार्रवाईको सपा मुखि‍या अखि‍लेश यादवऔर बासपा प्रमुखमायावती ने कानूनसे खिलवाड़ बतायाहै।

अखिलेश ने कहाथा कि ये कहाका इंसाफ हैकि जिसकी वजहसे देश कीपूरी दुनिया मेंबदनामी हुई उसेसुरक्षा दी जारही है औरशांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालोंके घर परबुलडोजर चलाया जा रहाहै। वहीं इसमामले में मायावतीने प्रदेश सरकारपर हमलावर होतेहुए समुदाय विशेषको टारगेट करनेका आरोप लगातेहुए हाईकोर्ट सेइस मामले कोस्‍वता संज्ञानमें लेकर कार्रवाईकरने की बातकही थी।

1 Comment


Unknown member
Jun 21, 2022

kjvfv

Like
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0