लखनऊ, 02 नवम्बर 2022 : उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था के साथआंतरिक सुरक्षा को औरमजबूत करना मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ कीप्राथमिकता है। सीएमयोगी ने सभीनगर निकायों मेंनागरिक सुरक्षा की इकाईयांगठित किए जानेका निर्णय कियाहै। साथ हीजेलों में क्षमतासे अधिक बंदियोंकी समस्या सेलेकर आग कीघटनाओं पर प्रभावीनियंत्रण को लेकरठोस कदम उठाएजाने की दिशामें भी प्रयासकिए जा रहेहैं।
सीएम योगीआदित्यनाथ ने मंगलवारको अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग तथाकारागार विभाग की समीक्षाकी और कईकड़े निर्देश दिए।कहा कि समाजमें शांति, सौहार्दव सुरक्षा व्यवस्थाबनाए रखने मेंनागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) विभाग की महत्वपूर्णभूमिका रही है।वर्तमान में प्रदेशके 27 जिलों मेंनागरिक सुरक्षा इकाइयां गठितहैं। इनकी उपयोगिताको देखते हुएसभी नागरिक सुरक्षाकी इकाइयों काविस्तार सभी जिलोंमें किया जानाआवश्यक है।
सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि प्रदेश केसभी नगरीय निकायोंको आधार मानकरनागरिक सुरक्षा इकाइयों कापुनर्गठन किया जाए।जिसके बाद प्रदेशमें नागरिक सुरक्षाकी साढ़े सातसौ से अधिकइकाइयांक्रियाशील हो सकेंगी।योगी ने इसकेलिए गृह विभागके साथ समन्वयबनाकर जल्द आवश्यककार्यवाही पूरी किएजाने का निर्देशदिया है। कहाहै कि नवीनइकाइयों के सुचारुक्रियान्वयन के लिएआवश्यक वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्धकराया जाएगा।
सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि बीते दिनोंकैबिनेट में नएजेल मैन्युअल कोमंजूरी दी गईथी। कारागारों कोसुधार के बेहतरकेंद्र के रूपमें स्थापित करनेके लिए ठोसप्रयास करने होंगे।योगी ने कहाकि "खुली जेल" व "हाई सिक्योरिटीजेल" के लिएस्थान का चिन्हांकनकर विधिवत प्रस्तावतैयार किया जाए।साथ ही कारागारोंमें 14 वर्ष कीअवधि से अधिकसमय से निरुद्धकैदियों की सूचीतैयार भी उपलब्धकराई जाए। सूचीमें बीमार, नाबालिग, महिला तथा दिव्यांगकैदियों का अलग-अलग विवरणभी उपलब्ध करानेका निर्देश दियाहै।
सीएम योगीने कहा किआग लगने कीघटनाओं में अग्निशमनकर्मियों का सेवाभाव प्रेरक है।भविष्य की जरूरतको देखते हुएअग्निशमन विभाग को आपदाप्रबंधन तथा आपातसेवा के रूपमें स्थापित किएजाने की आवश्यकताहै। केंद्र सरकारके माडल बिलआन मेंटेनेंस आफफायर एंड इमरजेंसीसर्विस, 2019 की तर्जपर राज्य केमाडल फायर एंडइमरजेंसी बिल को जल्द तैयार किये जानेका निर्देश भीदिया।
कहा किबहुमंजिली इमारतों में प्रत्येकदशा में अग्निसुरक्षा के पुख्ताबंदोबस्त होने चाहिए।ईज आफ डूइंगबिजनेस की नीतिके अनुरूप भवनस्वामी द्वारा हर छहमाह के अंतरालपर स्व-प्रमाणपत्रकी व्यवस्था, भवनोंके प्रकार केअनुसार फायर सेफ्टीआफिसर का प्रावधानतथा वार्षिक थर्डपार्टी आडिट कीव्यवस्था को लागूकिए जाने कानिर्देश भी दिया।
कहा किअग्निशमन कर्मियों की सुरक्षाव उच्चस्तरीय अग्निशमनउपकरणों की उपलब्धताके लिए एकविशेष निधि-कोषकी स्थापना काभी प्रयास कियाजाए। योगी नेकहा कि स्मार्टसिटी परियोजना केतहत स्थापित इंटीग्रेटेडट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सेशहरों की सुरक्षाव्यवस्था व यातायातप्रबंधन बेहतर हुआ है।अंतरविभागीय समन्वय से वित्तीयप्रबंधन करते हुएअधिक से अधिकशहरों को सेफसिटी बनाने केप्रयास भी हों।
Comments