up pet 2022 कल से: इस बार माइनस मार्किंग, सेंध नहीं मार सकेंगे नकल माफिया
- chandrapratapsingh
- Oct 14, 2022
- 2 min read

लखनऊ, 14 अक्टूबर 2022 : उत्तर प्रदेश की योगीआदित्यनाथ सरकार शनिवार सेदो दिन कीप्रारंभिक अहर्ता परीक्षा काआयोजन करा रहीहै। उत्तर प्रदेशराज्य अधीनस्थ सेवाचयन आयोग कीइस परीक्षा मेंसफल होने वालेअभ्यर्थियों को उत्तरप्रदेश सरकार की समूहग की सेवामें कार्य करनेका मौका मिलेगा।उत्तर प्रदेश राज्यअधीनस्थ सेवा चयनआयोग की पीईटी 2022 की परीक्षा में इसबार काफी बदलावभी किया गयाहै। इस बारतो हर केन्द्रपर भी काफीसख्ती भी रहेगी।
पीईटी 2022 में माइनसमार्किंग
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 में सभी अभ्यर्थियोंको सावधानी सेप्रश्नों का जवाबदेना होगा। परीक्षामें नेगेटिव मार्किंगभी लागू होगीऔर प्रत्येक गलतउत्तर पर 0.25 मार्क्सकाटे जाएंगे। इसकेसाथ ही हिंदीतथा इंग्लिश भाषामें प्रश्न पूछेजा सकते हैं।यदि किसी उम्मीदवारने जानबूझकर याभूलवश आवेदन मेंऐसी सूचनाएं दीहैं, जिनकी प्रमाणपत्र के आधारपर पुष्टि नहींकी जा सकती।इसके बाद भीवह परीक्षा मेंसम्मिलित होता हैतो उसे सभीपरीक्षाओं के लिएब्लैक लिस्ट कियाजा सकता है।परीक्षा भवन मेंनकल करने/कराने, अनुशासनहीनता, दुर्व्यवहार करने परभी उसकी अर्हतानिरस्त की जासकती है।
सफल नहींहो सकेंगे नकलका कराने वाले
उत्तर प्रदेश राज्यअधीनस्थ सेवा चयनआयोग (यूपीएसएसएससी) कीप्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में 15 तथा 16 अक्टूबर को नकलकराने का प्रयासकरने वालों केमंसूबों पर पानीफिर जाएगा। सरकारने इस बारइतना तगड़ा इंतजामकिया है किमुन्ना भाई याफिर डमी कैंडिडेटभी सफल नहींहो पाएंगे। सूबेके सभी 75 जिलोंके 1899 परीक्षा केन्द्र पर 15 तथा 16 अक्टूबर को दो-दो पालियोंमें परीक्षा होगी।इसमें 37 लाख 58,209 अभ्यर्थी सम्मिलितहोंगे।
परीक्षा को नकलविहीनबनाने का इंतजाम
परीक्षा केन्द्र मेंओएमआर शीट मेंप्रश्न पत्र संख्याभरते समय अभ्यर्थीको विशेष ध्यानरखना होगा। इसबार केवल प्रशनपत्र के केआधार पर परीक्षाफलतैयार होगा। इसबार प्रश्न पत्रसंख्या किसी भीपेपर पर मुद्रितनहीं की जाएगी।सेवा चयन आयोगका प्रयास इसबार की परीक्षाको नकलविहीन बनानेका है।
परीक्षा केन्द्र पररहेगी सख्ती
परीक्षा की शुचिताको बनाए रखनेके लिए किसीभी अभ्यर्थी कोपाठ्य सामग्री, मोबाइलफोन, आईपैड, पैनड्राइव, हार्ड डिस्क, डेटाकार्ड, ब्लू टूथडिवाइस, ईयरफोन, कैलकुलेटर, किसीभी प्रकार कीघड़ी, एटीएम कार्डआदि उपकरण परीक्षाकक्ष में लेकरजाने की अनुमतिनहीं होगी। हेल्पडेस्क बनाने तथाप्रत्येक परीक्षा केन्द्र परप्राप्त मात्रा में मास्क, थर्मल स्केनर तथासेनेटाइजर की व्यवस्थाके भी निर्देशदिये गये। गेटपर सभी अभ्यर्थियोंकी सघन तलाशीली जाएगी।
बहुत फार्मरिजेक्ट
पीईटी 2022 के लिए 37.63 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदनकिया था, जिनमेंसे 37,58,209 को हीइसमें शामिल होनेका मौका मिलेगा।बाकी के फार्मरिजेक्ट हो गएहैं। वर्ष 2021 सेशुरू की गईइस परीक्षा कीघोषित तारीख 24 अगस्तथी और बादमें 19 सितंबर के बाद 15 अक्टूबर से होरही है।
बीते वर्षकी तुलना मेंइस बार काफीबदलाव
पिछले साल पीईटी 2021 में 20.73 लाख अभ्यर्थियोंने आवेदन कियाथा जिसमें सेलगभग 17.5 लाख परीक्षामें शामिल हुएथे। आयोग कोदो पालियों मेंपरीक्षा कराने के लिएप्रदेश के सभीजिलों में 2254 परीक्षाकेंद्र बनाने पड़े थे।इस बार अभ्यर्थियोंकी संख्या पिछलेवर्ष की तुलनामें दोगुणी है।इसी कारण परीक्षाके आयोजन कीचुनौतियां और बढ़गई हैं।
Comentarios