google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

जब पुलिस वालों की करतूत पर उड़ गए एसपी के होश !



कहावत है कि जब मेड़ खेत को खाने लगे तो खेत कैसे बचेगा। योगीराज में जिन पर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है अगर वही अपराधियों से सांठगांठ कर ले तो अपराध कैसे रुकेगा। यहां तो बात सामान्य अपराध की भी नहीं है। बहराइच के कोतवाली देहात इलाके में अपराधियों को खुला संरक्षण देने की घटना सामने आई है। अपराधी भी ऐसे जो गोकशी, तस्करी, अवैध खनन, अवैध शराब का कारोबार करते हैं।


कोतवाली देहात के मानपुरवा में गोकशी की घटना हुई तो इलाके के लोगों में गुस्सा भड़क गया। पुलिस ने गोकशी करने वाले 3 लोगों नजीम , समीर और अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया।



लेकिन घटनाकांड से इलाके के लोग जिस तरह भड़के हुए थे उसे देख SP बहराइच ने जांच कराई तो पता चला कि कोतवाली देहात के पुलिस वालों की शह पर इलाके में तमाम तरह का अवैध गोरखधंधे चल रहे हैं। जुआं, गोकशी, अवैध खनन, व अवैध शराब के कारोबारियों सहित तमाम अवैध गोरखधंधों के कारोबारियों से पुलिस वालों की मिलीभगत सामने आई। मामले का खुलासा होने पर SP ने कोतवाली देहात के 8 सिपाहियों पर कार्रवाई कर दी।



इस मामले में कोतवाल देहात और चौकी इंचार्ज की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठे हैं। फिलहाल 1 हेडकांस्टेबल सहित 8 सिपाही लाईन हाजिर किए गए हैं और अभी कई पुलिस वालों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।


टीम स्टेट टुडे





Comentários


bottom of page