मेरठ, 25 अगस्त 2023 : एसटीएफ के हत्थे शुक्रवार को 50 हजार का इनामी गो-तस्कर अनीस उर्फ गुड्डू चढ़ गया। आरोपित के पास से तमंचा, कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया। एसटीएफ के मुताबिक, आरोपित साल 2021 से फरार था। वह इज्जतनगर थाने से वांछित था।
इनाम घोषित होने के बाद से तलाश में जुटी थी STF
मूलरूप से देवरनिया के रिछा वार्ड नंबर चार के निवासी अनीस ने इज्जतनगर के ही परतापुर चौधरी में ठिकाना बना रखा था। आरोपित पर इनाम घोषित होने के बाद एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच आरोपित के बारे में सटीक इनपुट पर एसटीएफ ने उसे उठा लिया।
गो-तस्कर को भेजा गया जेल
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित वर्तमान में अपनी पहचान छिपाकर रामपुर व हापुड़ की मीट फैक्ट्रियों में काम कर रहा था। वहीं से गुपचुप घर भी आ जा रहा था। आरोपित के पास से तमंचा बरामद होने पर उस पर एक और प्राथमिकी लिखी गई। इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
Commentaires