google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में सीएम के सरकारी आवास पर आई काल


लखनऊ, 1 अक्टूबर 2022 : नवरात्र में वाराणसीकी जिला अदालतको बम सेउड़ाने की धमकीदी गई है।वाराणसी कोर्ट में इनदिनों ज्ञानवापी तथाश्रृंगार गौरी कामामला चल रहाहै, इसी दौरानशनिवार को लखनऊमें सीएम योगीआदित्यनाथ के सरकारीआवास पर कोर्टको बम सेउड़ाने की धमकीदी गई है।सीएम योगी आदित्यनाथके वाराणसी दौरेके दौरान इसधमकी भरे कालके बाद सेसुरक्षा एजेंसियां एक्टिव होगई हैं। कालकरने वाले कीभी पड़ताल प्रारंभकर दी गईहै।

वाराणसी में जिसकोर्ट को बमसे उड़ाने कीधमकी दी गईहै, उसी कोर्टमें ज्ञानवापी विवादकी सुनवाई चलरही है। कोर्टने ज्ञानव्यापी मामलेपर अपना फैसलासुरक्षित रखा है।अब ज्ञानवापी मस्जिदविवाद पर सातअक्टूबर को फैसलासुनाया जाना है।

लखनऊ मेंशुक्रवार आधी रातके बाद मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ केसरकारी आवास परआई एक कालसे राजधानी लखनऊके साथ वाराणसीमें सनसनी फैलगई है। मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ केसरकारी आवास, पांच कालीदासमार्ग पर आजएक फोन कालसे वाराणसी कोर्टको बम सेउड़ाने की धमकीदी गई है।आधी रात कोपांच कालीदास मार्गआए धमकी भरेफोन को ड्यूटीस्टाफ ने रिसीवकिया था।

ड्यूटी स्टाफ नेपूछा कहां सेबोल रहे

वाराणसी कोर्ट कोबम से उड़ानेकी धमकी देनेवाले से ड्यूटीस्टाफ ने पूछाकहां से बोलरहे हो। इतनापूछते ही कालरने फोन काटदिया। इसके बादड्यूटी स्टाफ ने वहांपर सीनियर अधिकारियोंको इस मामलेकी जानकारी दी।उसके सीनियर अफसरेांको जानकारी देनेके बाद सेही साइबर टीमएक्टिव हो गई।

चोरी केमोबाइल से धमकीभरी काल

लखनऊ पुलिसने वाराणसी पुलिससे इस मामलेको साझा किया।जिस मोबाइल सेधमकी भरी कालआई थी, उसमोबाइल नंबर ट्रेसकरते हुए वाराणसीपुलिस वहां केएक सब्जी विक्रेताके पास पहुंची।इसके बाद उसकोहिरासत में लियागया। उसने बतायाकि उसका मोबाइलफोन तो चोरीहो गया है।उसको तो पताही नहीं हैकि किसने कालकी है। जिसनंबर से आईहै धमकी भरीकाल की गईहै, वो नंबरसब्जी विक्रेता कीबेटी के नामपर रजिस्टर है।

0 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0