प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस बार पीएम ने 5189 करोड़ की लागत से निर्मित 28 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता को संबोधित करना शुरू किया तो हर-हर महादेव का उद्घोष कर हुए काशी से अपने संबंधों को जोड़ा। कहा कि, आप लोग इजाजत दें तो बोलना शुरू करुं! हर हर महादेव, बाबा विश्वनाथ, माता अन्नपूर्णा की नगरी काशी की पुण्य भूमि के भाई और भगिनी लोगन के प्रणाम। दीवाली, देव दीपावली, अन्नकूट, भैया दूज, प्रकाशोत्सव, डाला छठ की आप सभी को शुभकामना।
वाराणसी को पीएम ने दीं जो सौगातें
1 रिंग रोड फेज दो-पैकेज वन : कुल 1011.29 करोड की लागत से रखौना राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ (लंबाई 16.98 किमी) तक निर्मित मार्ग।
2- वाराणसी-गोरखपुर एनएच 29 पैकेज दो : कुल 3509.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वाराणसी से विरनो गाजीपुर तक कुल 72.15 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण।
3-कोनिया सेतु : कुल 26.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कोनिया सलारपुर मार्ग के वरुणा नदी के कोनिया घाट पुल।
4- कालिकाधाम सेतु : 19.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बाबतपुर-कपसेठीभदोही मार्ग पर स्थित वरुणा नदी के कालिकाधाम पुल।
5- सड़क चौड़ीकरण : कुल 18.66 करोड़ की लागत से वाराणसी छावनी से पड़ाव तक 6.015 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण कार्य।
6- सीवर लाइन : कुल 72.91 करोड़ की लागत से रामनगर में दस एमएलडी एसटीपी और इंटरसेप्टर सीवर लाइन कार्य।
7-नदी तट का विकास : कुल 201.65 करोड़ की लागत से वरुणा नदी के 9.8 किलोमीटर के चैनेलाइजेशन और नदी तट के विकास का कार्य।
8- संगम घाट का नवनिर्माण : कुल 10.66 करोड़ की लागत से पर्यटन की दृष्टि से गंगा-गोमती संगम स्थल कैथी में संगम घाट का निर्माण।
9- मारकंडेय महादेव घाट : कुल 5.14 करोड़ की लागत से कैथी में गंगा नदी के तट पर मारकंडेय महादेव घाट का नव निर्माण।
10- दशाश्वमेध घाट: कुल 10.78 करोड़ खर्च कर प्रसाद योजना फेज दो के तहत गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पर्यटन विकास कार्य।
11- पांच गंगा घाटों का पुनरोद्धार : 2.02 करोड़ की लागत से गंगा नदी के पांच घाटों के पुनरोद्धार।
12- पर्यटन विकास कार्य : 1.60 करोड़ की लागत से शूलटंकेश्वर गंगा घाट पर पर्यटन विकास कार्य।
13- पर्यटन विकास कार्य : 2.74 करोड़ की लागत से प्रसाद योजना तहत राजघाट से मालवीय पुल तक पर्यटन विकास कार्य।
14-पार्किंग : सर्किट हाउस परिसर में 26.77 करोड़ की लागत से अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण।
15- पार्किंग : 23. 31 करोड़ की लागत से टाउनहाल में अंडर ग्राउंड पार्किंग व पार्क का विकास।
16- कुंड का विकास : 18.96 करोड़ की लागत से शहर के आठ कुंडों का सुंदरीकरण व संरक्षण का कार्य।
17- तालाब का विकास : 2.59 करोड़ की लागत से चकरा तालाब का सुंदरीकरण व संरक्षण का कार्य।
18- पदमविभूषण स्व. गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट बहुउद्देशीय हाल का उन्नयन : खर्च हुआ 6.94 करोड़ रुपये।
19- बायो सीएनजी प्लांट : कुल 23 करोड़ की लागत से निर्मित वाराणसी शहंशाहपुर गोआश्रय केंद्र में बायो सीएनजी प्लांट।
20-नवीनीकरण : कुल 8.22 करोड़ खर्च कर लालबहादुर शास्त्री फल एवं सब्जी मंडी पहडिय़ा के नवीनीकरण का कार्य।
21- राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र आराजीलाइन का नवीनीकरण का कार्य। इस पर कुल 1.70 करोड़ खर्च हुआ है।
22- बीएचयू : 28.78 करोड़ की लागत से 200 डबल सिटिंग रूम गल्र्स हास्टल का निर्माण।
23- बीएचयू : 27.82 करोड़ की लागत से राजपूताना ग्राउंड में छात्र गतिविधि केंद्र
24- बीएचयू : 70.00 करोड़ की लागत से धनराजगिरी ब्वायज हास्टल ब्लाक का निर्माण कार्य
25- बीएचयू : 40.00 करोड़ की लागत से विवेकानंद छात्रावास के पीछे संकाय और अधिकारियों के लिए आवासीय अपार्टमेंट का निर्माण।
26- राजकीय विद्यालय : पंडित दीनदयाल राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी हरहुआ में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय भवन का निर्माण
27--औद्योगिक अस्थान चांदपुर में आंतरिक अवस्थापना विकास कार्य। कुल खर्च 10.85 करोड़ रुपये।
28 - रेलवे का एक्जीक्यूटिव लाउंज : कुल लागत डेढ़ करोड़।
टीम स्टेट टुडे
ความคิดเห็น