google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

हस्तशिल्प प्रदर्शनी में लोगों को लुभा रहें हैं पीलीभीत के शिल्पियों के उत्पाद


रिपोर्ट - रमेश कुमार, पीलीभीत


पीलीभीत में ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ अवधारणा के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं डिप्टी कमिश्नर उद्योग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा आदि द्वारा प्रदर्शनी को देख गया तथा हस्तशिल्पियों से वार्ता की एवं कार्य को सराहा गया।



भारत को विश्वगुरू बनाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा दिखाये गये पथ पर चलने के लिए सभी अतिथियों एवं मेले में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि सभी जनपदवासी इस मेले/प्रदर्शनी का भ्रमण करें एवं जरूरत का सामान खरीदंे जिससे हमारे छोटे हस्तशिल्पियों एवं महिला समूहों को लाभ मिले। जिलाध्यक्ष द्वारा यह दोहराया गया कि लोकल बने हुये उत्पादों का प्रचार प्रसार की अति आवश्यकता है।



इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर उद्योग आत्मदेव शर्मा द्वारा सभी जनपद वासी एवं सभी अधिकारियों से यह आह्वान किया गया कि वह अपने कुछ क्षण निकाले और इस मेले/प्रदर्शनी में परिवार सहित प्रतिभाग करें।



प्रदर्शनी में 26 स्टॉल हस्तशिल्पियों द्वारा लगाये गये हैं जिससे बॉसुरी, फर्नीचर जलकुम्भी से बने उत्पाद, दीया, दरी, आचार, रेशम के उत्पाद इत्यादि के स्टॉल हैं। युवाओं को प्रदर्शनी में आर्कषित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। उक्त कार्यक्रम उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र पीलीभीत द्वारा आयोजित कराया गया। जिसमें संजय कुमार, प्रीति त्यागी, शिवराम प्रसाद, शिवराम सिंह आदि समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।


टीम स्टेट टुडे

रमेश कुमार, संवाददाता , पीलीभीत



66 views0 comments

Kommentare


bottom of page