कहां है ऐसी स्मार्ट सिटी जो बननी हैं भारत में पूछ रही है कांग्रेस !
- statetodaytv

- Jun 25, 2021
- 1 min read

भारत में स्मार्ट सिटी बनाने का जो वादा बीजेपी सरकार के दौरान किया गया अब कांग्रेस उस पर सवाल पूछ रही है। कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी ने सवाल किया है कि देश में जो 100 स्मार्ट सिटी बननी थी वो कहां है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शहरों में गड्ढों की भरमार है, सड़कों की बुरी हालत है ,सीवर लाइन चोक है , बरसात के समय भी गन्दे नाले तक की सफाई नहीं हुई है।
भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ की बुनियाद पर टिकी है। उत्तर प्रदेश के लोग और देश के लोग अब तक जान चुके हैं भाजपा का कि हर मुद्दे पर सिर्फ झूठ बोलना और झूठा प्रचार करना ही उनका आधार बचा है।
टीम स्टेट टुडे




Comments