लखनऊ, 14 अप्रैल 2023 : उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की माफियागीरी खत्म होने का सिलसिला जो शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है। पहले संपत्तियों पर एक के बाद एक बुलडोजर चले और अब एक बेटे का ही एनकाउंटर हो गया। हालात ये है कि जिस अतीक के नाम की तूती पूरे यूपी में बोला करती थी, आज उसी माफिया के बेटे के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने से लोग कतरा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता आज सरेंडर कर सकती है। वह भी इस हत्याकांड मामले में आरोपी है।
top of page
bottom of page
Comments