Whose pen was the sword! Editor Shri K. Rama Rao. - K. Vikram Rao
- statetodaytv
- Mar 9
- 1 min read

(9 नवम्बर 1896 - 9 मार्च 1961)
रामा राव ने अंग्रेजी भाषा की कवियित्री और ज्योतिषी सरसवाणी से सागरतटीय मछलीपत्तनम नगर (आन्ध्र प्रदेश) में 1922 में विवाह किया। इस पाणिग्रहण कार्य को मछलीपत्तनमवासी, बाद में कांग्रेस अध्यक्ष, स्वतंत्रता-सेनानी और मध्य प्रदेश के राज्यपाल स्व. डा. बी. पट्टाभि सीतारामय्या ने सम्पन्न कराया था। त्रिपुरी अधिवेशन में सीतारामय्याजी सुभाष चन्द्र बोस के विरुद्ध गांधीजी-नेहरू के मनोनीत प्रत्याशी थे। श्री रामा राव के श्वसुर प्रो. चोडवरपु जगन्नाथ राव आंध्र टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के प्रिसिंपल थे। रामा राव के चार पुत्रों में प्रथम, स्व. प्रताप भारतीय विदेश सेवा (IFS) से रिटायर होने पर अमरीका में बस गये। दूसरे, नारायण ने भारतीय आडिट एवं एकाउंट्स सर्विस (A &AS) से रिटायर होकर नई दिल्ली के भारतीय विद्या भवन में ज्योतिष शोध केंद्र को स्थापित किया। बाद में भवन के त्रैमासिक जर्नल आफ एस्ट्रोलोजी के संपादक बनें। तृतीय पुत्र विक्रम लखनऊ में श्रमजीवी पत्रकार हैं। आखिरी सुभाष सिंडीकेट बैंक में मैनेजर थे। चार पुत्रियों में ज्येष्ठ वसंत तथा कनिष्ठ हेमंत अमरीका में बस गईं। द्वितीय शरद तथा तृतीय शिशिर भारतीय सेना के अधिकारियों से विवाह कर कानपुर तथा हैदराबाद में बसीं। प्रपौत्र विश्वदेव लखनऊ में पत्रकार है।
K Vikram Rao
Comments