लखनऊ, 05 नवम्बर 2022 : कानूनी शिकंजे में फंसनेके बाद योगीशासनकाल में छहविधायकों को अपनीसदस्यता गंवानी पड़ी है।इस सूची मेंअब भाजपा केएक और विधायकविक्रम सैनी कानाम जुड़ गयाहै। सैनी कोएक मामले मेंदो वर्ष कीसजा सुनाए जानेके बाद उनकीविधानसभा सदस्यता रद हुईहै।
सपा औरभाजपा विधायकोंकी रद हुईसदस्यता
सपा विधायकआजम खां कीविधानसभा सदस्यता हाल हीमें रद होचुकी है। आजमको कोर्ट नेभड़काऊ भाषण केमामले में तीनवर्ष की सजासुनाई थी, जिसकेबाद उन्हें विधायकीगंवानी पड़ी थी। योगी शासनकालमें अब तकभाजपा के चारव सपा केदो विधायकों अपनीसदस्यता गंवानी पड़ी है।सपा विधायकों मेंआजम के अलावाउनके पुत्र अब्दुल्लाआजम का भीनाम शामिल है।
भाजपा विधायकों मेंविक्रम सैनी केअलावा अशोक चंदेल, कुलदीप सिंह सेंगरव खब्बू तिवारीके नाम शामिलहैं।
उल्लेखनीय है किसपा के टिकटपर वर्ष 2017 मेंरामपुर की स्वारविधानसभा सीट सेविधायक बने अब्दुल्लाआजम की सदस्यताफर्जी प्रमाणपत्र केमामले में गईथी।
दिसंबर, 2019 में लोकप्रतिनिधि अधिनियम के तहतउनका चुनाव शून्यघोषित करते हुएअब्दुल्ला का निर्वाचनरद किया गयाथा। हालांकि अब्दुल्लाके चुनाव लड़नेपर प्रतिबंध नहींलगा था औरवह वर्ष 2022 मेंस्वार सीट सेही विधानसभा सदस्यचुने गए थे।अन्य पांच विधायकोंकी सदस्यता कोर्टसे सजा सुनाएजाने के बादगई।
Comentarios